Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद की मदद करने और उमेश पाल की हत्या में मदद करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जावेद और खालिद और एक अन्य आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत आरोप भी लगाए गए हैं।
अतीक के फरार बेटे को दिल्ली में शरण दी थी
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन तीनों पर उमेश पाल की हत्या के बाद असद की मदद करने और यहां तक कि उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शरण देने का आरोप है। बता दें कि बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उमेश पाल के दो गार्डों की भी हुई थी हत्या
उमेश पाल हत्याकांड के दौरान उनके दो सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया गया था, जिनमें से एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे सुरक्षा कर्मी ने इलाज के दौरान करीब पांचवे दिन दम तोड़ा था। उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद का नाम भी सामने आया था।
अतीक के कुनबे पर दर्ज हैं 160 से ज्यादा मुकदमे
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, अतीक अहमद के परिवार के लगभग सभी सदस्यों के खिलाफ 160 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अकेला अतीक अहमद 100 से ज्यादा मामलों में नामजद है। बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ पर 52, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तीन, बेटे अली पर चार और उमर अहमद एक मुकदमा दर्ज है।
विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह राजू पाल की हत्या का आरोप
बता दें कि अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, दो बेटे, भाई अशरफ और अन्य पर वर्ष 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में आरोपी बनाया गया है। इसके बाद पुलिस ने अतीक समेत उसके पूरे परिवार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थीं। अतीक के बेटे समेत पांच आरोपियों के खिलाफ 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।