Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत दो लोगों का झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इसी समय अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। पेशी में कोर्ट ने दोनों को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद को साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से लाया गया है।
- उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि माफिया के खिलाफ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इस नीति का परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जानकारी थी कि आरोपी अतीक और अशरफ को भागने में मदद करने के लिए मामले (उमेश पाल हत्याकांड) में उन्हें वापस यूपी ला रहे पुलिस के काफिले पर हमला हो सकता है। इस सूचना के मद्देनजर सिविल पुलिस और विशेष बलों की टीमों को तैनात किया गया था।
- माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन का झांसी में एनकाउंटर हो गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
Asad, son of mafia-turned-politician Atiq Ahmed and Ghulam S/o Maksudan, both wanted in Umesh Pal murder case of Prayagraj and carrying a reward of Rupees five lakhs each; killed in encounter with the UPSTF team led by DySP Navendu and DySP Vimal at Jhansi. Sophisticated foreign… pic.twitter.com/dAIS6iMM3G
— ANI (@ANI) April 13, 2023
---विज्ञापन---
- प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में अतीक और अशरफ की पेशी के दौरान परिसर में हंगामा हो गया। यहां वकीलों ने अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग की। वकीलों ने प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट के बाहर धरना शुरू कर दिया। बता दें कि उमेश पाल अधिवक्ता भी थे।
#WATCH | UP: Lawyers hold protest outside the CJM court in Prayagraj, demanding implementation of Advocates Protection Act
Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, have been brought here today in connection with the Umesh Pal murder case pic.twitter.com/aB7hIdva48
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
- माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट पेश किया गया है। कोर्ट में सुनवाई की कार्यवाही जारी है।
#WATCH | Umesh Pal murder case: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, brought to CJM Court in Prayagraj, Uttar Pradesh pic.twitter.com/sevrjaXLF5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
- कोर्ट में पेशी से माफिया की तबीयत बिगड़ गई है। बताया गया है कि नींद पूरी नहीं होने के कारण उसे बीपी की दिक्कत हो गई है। आनन-फानन में बुलाए गए दो डॉक्टरों ने उसकी जांच की है। डॉक्टरों की ओर से कहा गया है कि रात में नींद पूरी न होने के कारण अतीक को बीपी की दिक्कत हुई है।
पुलिस मांगेगी 14 दिन की रिमांड
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज जिला न्यायालय में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कोर्ट में पेशी है। बताया गया है कि पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांग सकती है।
#WATCH | Umesh Pal murder case: Security outside CJM Court in Prayagraj where mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf will be produced today#UttarPradesh pic.twitter.com/BqEwAJLty1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
वहीं अतीक के वकील निसार अहमद की ओर से कहा गया है कि वे रिमांड का विरोध करेंगे। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक के वकील ने कहा है कि यह एक साजिश है। मीडिया ने उन्हें कोर्ट से पहले ही दोषी ठहरा दिया है।
उमेश पाल पत्नी ने की कड़ी सजा की मांग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं उच्च अधिकारियों से उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील करती हूं। उम्मीद करती हूं कि अदालत उसे कड़ी सजा देगी।
I appeal to the higher officials to take strict action against him…We hope that the court will give strict punishment to him: Jaya Pal, Wife of slain Umesh Pal on gangster-mafia Atiq Ahmed
Hearing in Umesh Pal murder case to take place today at Prayagraj District Court. pic.twitter.com/4b6v01981V
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लाने से पहले कोर्ट में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही उमेश पाल के घर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
अपहरण केस में अतीक को हो चुकी है उम्रकैद
28 मार्च को भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल के अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, क्योंकि उन्हें अपहरण मामले में सजा सुनाई जानी थी। कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जबकि उसके भाई अशरफ समेत सात लोगों को बरी किया गया था।