Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन दो माह बाद भी फरार है। पुलिस ने शाइस्ता की मदद करने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की है। 20 लोगों की लिस्ट में कुछ वकील भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर और अली के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जेल में बंद दो बेटों पर रंगदारी का मुकदमा
एक डिया रिपोर्ट के मुताबिक शाइस्ता परवीन पर शिकंजा कसने के साथ ही अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटे उमर और अली की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उमर और अली समेत छह लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने रंगदारी वसूलने के लिए उसे धमकाया था। उसका अपहरण किया था।
मुकदमा दर्ज कराने वाला खुद हिस्ट्रीशीटर
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकदमा दर्ज कराने वाला मोहम्मद मुस्लिम खुद प्रयागराज का एक हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज, कर्नलगंज समेत कई थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि देवघाट पर उसकी पुश्तैनी जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। अतीक के परिवार वाले उस जमीन को लेना चाहते थे, इसलिए उसे डराया और धमकाया गया।
शाइस्ता के 10 बैंक खाते सीज
दूसरी और अतीक के परिवार के खिलाफ ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी सामने आया है, जिसके बाद ईडी ने शाइस्ता के 10 बैंक खातों को सीज कर दिया है। इसके अलावा 40 से ज्यादा खातों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद भी ईडी ने अतीक के चकिया स्थित कार्यालय पर छापेमारी की थी।
दिल्ली-नोएडा में भी हुई थी छापेमारी
बता दें कि 18 अप्रैल के आसपास भी पुलिस ने शाइस्ता के कुछ मददगारों की लिस्ट बनाई थी। इस लिस्ट में प्रयागराज की एक महिला डॉक्टर और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। पुलिस ने उस दौरान दिल्ली, यूपी के ग्रेटर नोएडा, ओखला, और पश्चिम बंगाल समेत कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी, लेकिन शाइस्ता का कोई सुराग नहीं लगा था।
24 फरवरी को हुआ था उमेश पाल हत्याकांड
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज मुकदमे में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, अतीक के बेटे असद, पत्नी शाइस्ता परवीन, अरबाज, उस्मान चौधरी, मोहम्मद गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान को नामजद किया गया था। इसके बाद जांच के दौरान कई और आरोपियों को भी मुकदमा में शामिल किया गया था।