---विज्ञापन---

Umesh Pal Murder Case: घायल गनर राघवेंद्र की 5वें दिन मौत, 5 मई को होनी थी शादी

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में घायल दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की बुधवार की शाम 5:45 बजे मौत हो गई। राघवेंद्र का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। अब इस केस में मौतों की संख्या तीन हो गई है। पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने सिपाही की मौत […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 1, 2023 21:19
Share :
Umesh Pal Murder Case, Constable Raghvendra Singh, Up Police, Prayagraj Raju Pal, Lucknow PGI, Uttar Pradesh, UP Police, CM Yogi Adityanath, Up Government
उमेश पाल मर्डर केस में दो गनर घायल हुए थे। एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे गनर राघवेंद्र ने भी दम तोड़ दिया।

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में घायल दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की बुधवार की शाम 5:45 बजे मौत हो गई। राघवेंद्र का इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। अब इस केस में मौतों की संख्या तीन हो गई है।

पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने सिपाही की मौत की पुष्टि की है। डॉक्टरों का कहना है कि सिपाही के शरीर में संक्रमण फैल गया था।

---विज्ञापन---

5 मई को होने वाली थी शादी

सिपाही राघवेंद्र सिंह रायबरेली जिले में लालगंज क्षेत्र के कोरिहर गांव का रहने वाला था। राघवेंद्र के पिता रामसुमेर सिंह यूपी पुलिस में सिपाही थे। जिनकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसे मृतक आश्रित के तहत नौकरी मिली थी।

और पढ़िएGreater Noida: पुलिस चौकी पर शिकायत करने गया था युवक, 3 हजार का चालान लेकर लौटा घर, जानें कैसे

राघवेंद्र की 5 मई को शादी होनी थी। परिवार में मां अरुणा, बहन अर्चना और भाई ज्ञानेंद्र हैं। सभी पीजीआई में थे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

बम के हमले में फट गई थी आंतें

बम के हमले में सिपाही राघवेंद्र के दाहिने कंधे का निचला हिस्सा उड़ गया था। छोटी आंत और बड़ी आंत भी कई जगह से फट गई थी। फेफड़े की पतली नसों को भी नुकसान पहुंचा था। पेट में गोली लगने से उसकी स्पलीन (तिल्ली) भी फट गई थी।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

प्रयागराज के धूमनगंज स्थित सुलेम सराय इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीकांड में उमेश का गनर संदीप निषाद भी मारा गया था। दूसरा गनर राघवेंद्र सिंह घायल हुआ था। गंभीर रुप से घायल राघवेंद्र को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल से पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था।

राजू पाल हत्याकांड का गवाह था उमेश

उमेश पाल, 2005 में प्रयागराज के बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ, अतीक के दोनों बेटों और कई अन्य पर केस दर्जकराया था। एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है।

यह भी पढ़ें: उमेश पाल की मां का बड़ा बयान, बोलीं- हमें CM योगी की बात पर भरोसा है, उन्हें जरूर मिट्टी में मिला देंगे

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 01, 2023 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें