---विज्ञापन---

छोटे की दुल्हन बनी ‘भाभी’ तो बड़े भाइयों में बढ़ी बेताबी, फिर उजाड़ा उसकी मांग का सिंदूर

UP Baghpat Crime Two Elder Brother Killed Younger Brother: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भाभी की छोटे भाई से शादी होने से नाराज सगे बड़े भाइयों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे...

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 16, 2024 13:37
Share :
UP Baghpat Crime Two Elder Brother Killed Younger Brother

UP Baghpat Crime Two Elder Brother Killed Younger Brother: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से भाई-भाई जैसे प्यार भरे रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 सगे भाईयों ने अपने ही एक भाई को गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, दोनों आरोपी भाईयों को अपने इस भाई की शादी को लेकर काफी नराजगी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर हत्या केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

छोटे भाई से हो गई भाभी की शादी

यह घटना जिले के बडौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव की है। दोनों आरोपी भाइयों की पहचान ओमवीर और उदयवीर के रूप में हुई है। वहीं मरने वाला व्यक्ति इन दोनों का छोटा भाई यशवीर (35) है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी भाइयों अपने छोटे भाई यशवीर की शादी से काफी गुस्सा थे। आरोपियों ने बताया कि उनके बड़े भाई सुखबीर की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी भाभी रितु के मायके वालों ने रितु की शादी उनके सबसे छोटे भाई यशवीर से कर दी। इससे यशवीर के दोनों बड़े भाई उदयवीर और ओमवीर को उससे जलन होने लगी। इस बात को लेकर घर में भी कई बार विवाद हो गया था। लेकिन परिवार के बीच में आने से दोनों भाइयों को रुकना पड़ जाता था।

यह भी पढ़ें: उज्जैन पहुंचे CM मोहन यादव; कर्मचारियों के साथ मिलकर की तालाब की सफाई, जनता से की खास अपील

एक ने पकड़ा और दूसरे ने गोली मारी 

यशवीर की शादी को लेकर दोनों भाइयों का गुस्सा और जलन इतना बढ़ गया कि उन्होंने उसे जान मारने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार ओमवीर और उदयवीर ने शुक्रवार रात को दिल्ली से ड्यूटी कर घर लौट रहे यशवीर के साथ पहले लड़ाई की, उसके बाद एक भाई ने यशवीर को पकड़ा और दूसरे ने उस पर गोली चला दी। इससे यशवीर की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jun 16, 2024 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें