UP Baghpat Crime Two Elder Brother Killed Younger Brother: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से भाई-भाई जैसे प्यार भरे रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 सगे भाईयों ने अपने ही एक भाई को गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, दोनों आरोपी भाईयों को अपने इस भाई की शादी को लेकर काफी नराजगी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर हत्या केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#baghpatpolice
थाना बडौत पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 422/24 धारा 302/504/506/34 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से आलाकत्ल 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद ।@Uppolice pic.twitter.com/SUQtyUU28N---विज्ञापन---— Baghpat Police (@baghpatpolice) June 15, 2024
छोटे भाई से हो गई भाभी की शादी
यह घटना जिले के बडौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव की है। दोनों आरोपी भाइयों की पहचान ओमवीर और उदयवीर के रूप में हुई है। वहीं मरने वाला व्यक्ति इन दोनों का छोटा भाई यशवीर (35) है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी भाइयों अपने छोटे भाई यशवीर की शादी से काफी गुस्सा थे। आरोपियों ने बताया कि उनके बड़े भाई सुखबीर की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी भाभी रितु के मायके वालों ने रितु की शादी उनके सबसे छोटे भाई यशवीर से कर दी। इससे यशवीर के दोनों बड़े भाई उदयवीर और ओमवीर को उससे जलन होने लगी। इस बात को लेकर घर में भी कई बार विवाद हो गया था। लेकिन परिवार के बीच में आने से दोनों भाइयों को रुकना पड़ जाता था।
यह भी पढ़ें: उज्जैन पहुंचे CM मोहन यादव; कर्मचारियों के साथ मिलकर की तालाब की सफाई, जनता से की खास अपील
एक ने पकड़ा और दूसरे ने गोली मारी
यशवीर की शादी को लेकर दोनों भाइयों का गुस्सा और जलन इतना बढ़ गया कि उन्होंने उसे जान मारने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार ओमवीर और उदयवीर ने शुक्रवार रात को दिल्ली से ड्यूटी कर घर लौट रहे यशवीर के साथ पहले लड़ाई की, उसके बाद एक भाई ने यशवीर को पकड़ा और दूसरे ने उस पर गोली चला दी। इससे यशवीर की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही समय में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।