Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Visit Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को राज्य की धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां सीएम मोहन ने धार्मिक समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले सीएम मोहन ने शहर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण के काम में अपना श्रमदान दिया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर तालाब की स्वच्छता के लिए यहां सफाई भी की। इसके अलावा सीएम मोहन यादव यहां वृक्षारोपण भी किया है।
जल है तो ही कल है…
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के अंतर्गत उज्जैन स्थित पुलिस लाइन परिसर में बने तालाब की साफ-सफाई एवं गहरीकरण कार्य में सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पौधरोपण भी किया।
@DrMohanYadav51
#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP… pic.twitter.com/CHxOsmjV06---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 15, 2024
सीएम मोहन ने लोगो से की अपील
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास खुले इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ भी किया। साथ ही उन्होंने भैरवगढ़ में स्थित खुली जेल का उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने लोगों को जल के महत्व के बारे में बताया, साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ का हिस्सा बनने के लिए अपील की है।
यह भी पढ़ें: वो तड़पती रही, रहम की भीख मांगती रही, लेकिन पति…MP में पत्नी की हत्या, जानें क्यों पीट-पीट कर मारी?
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा
वहीं रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के बाद सीएम मोहन यादव ने रामघाट में मोक्षदायनी क्षिप्रा मैया की पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बता दें कि सीएम मोहन यादव बीते दिन ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत छिंदवाड़ा जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने जिले की जनता के साथ अपने कर विचार साझा किए थे। साथ ही नागरिकों से जल संरक्षण के प्रयासों में योगदान देने के लिए आग्रह किया था।