---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

2 टुकड़ों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप; दूसरी डिरेल होने से बची, जानें कब-कहां हुए हादसे?

(पीयूष आंनद, चंदौली UP), (अरविंद कुमार, मोतिहारी बिहार) Indian Railways Express Train Accident: देश में आज एक ट्रेन हादसा हुआ और दूसरा होने से बच गया। हालांकि दोनों मामलों में यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन एक बार तो एक हजार से ज्यादा लोगों की जान दांव पर लग गई थी। एक हादसा उत्तर प्रदेश के चंदौली […]

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 4, 2025 10:52
Indian Railways Express Train Accident
ट्रेन डिरेल होने से लोगों की जान जा सकती है।

(पीयूष आंनद, चंदौली UP), (अरविंद कुमार, मोतिहारी बिहार)

Indian Railways Express Train Accident: देश में आज एक ट्रेन हादसा हुआ और दूसरा होने से बच गया। हालांकि दोनों मामलों में यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन एक बार तो एक हजार से ज्यादा लोगों की जान दांव पर लग गई थी। एक हादसा उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुआ, जहां नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन अचानक 2 टुकड़ों में बंट गई।

---विज्ञापन---

इस वजह से अचानक झटके लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। उनकी सांसें अटक गई थीं। दूसरा हादसा बिहार के मोतिहारी में हुआ, जहां मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन एक शख्स की लापरवाही के कारण डिरेल होने से बच गई। गनीमत रही कि पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा लिए, नहीं तो ट्रेन पटरी से उतर जाती, जिससे लोगों की जान जा सकती थी। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों हादसे कहां, कब और कैसे हुए?

 

---विज्ञापन---

कपलिंग टूटने से टुकड़ों मे बंटी थी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चंदौली में दिल्ली के आनंद विहार से ओडिशा के पुरी जा रही ट्रेन नंबर 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस अचानक 2 हिस्सों में बंट गई। DDU जंक्शन से खुलने के कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूट गया था, जिससे ट्रेन का एक हिस्सा आगे चला गया और दूसरा हिस्सा झटके खाते हुए रुक गया। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। पहले से ही ट्रेन 3 घंटे से अधिक की देरी से चल रही थी।

ट्रेन सोमवार रात को करीब साढ़े 9 बजे DDU जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 से रवाना हुई थी, लेकिन 6 किलोमीटर आगे जाने के बाद यार्ड में 2 टुकड़ों में बंट गई। अलग हुए दोनों हिस्सों को प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर लाया गया। जिस S4 बोगी का कपलिंग टूटा, उसको ट्रेन से अलग किया गया। बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया। ट्रेन के दोनों टुकड़ों को जोड़कर लगभग रात एक बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। चंदौली में डीडीयू जंक्शन के स्टेशन मैनेजर एसके सिंह ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि घटना से यात्रियों का गुस्सा फूटा और उन्होंने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया।

 

ड्राइवर की सूझबूझ से डिरेल होने से बची ट्रेन

दूसरा हादसा बिहार के मोतिहारी जिले में होने से बचा। मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल आ रही थी। इस दौरान रक्सौल नहर के पास रेलवे फाटक के नजदीक ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन डिरेल होने से बच गई। क्योंकि रक्सौल नहर पर रेलवे फाटक के बंद होने के कारण युवक बाइक को फाटक के बगल से पटरी के ऊपर से बाइक को निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ट्रेन नजदीक आते देखकर बाइक सवार युवक बाइक को रेलवे ट्रैक से नहीं निकाल पाया और उसे पटरी पर छोड़कर ही फरार हो गया।

मिथिला एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बार-बार हॉर्न बजाया, लेकिन युवक बाइक रेलवे ट्रैक से नहीं निकाल पाया। वह बाइक छोड़कर चला गया तो मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, क्योंकि ट्रैक में फंस गई थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी बाइक घसीटती चली गई और इंजन के छक्के से दब गई, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने उतरकर लोगों की मदद से बाइक को हटवाया और RPF को घटनाक्रम की सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए रवाना किया। रक्सौल RPF इंस्पेक्टर RR कश्यप ने घटनाक्रम की पुष्टि की।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 04, 2025 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें