---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अंबेडकर जयंती को लेकर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रूटों पर मिल सकता है जाम

Uttar Pradesh Noida Traffic Advisory: सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसे देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Author Edited By : Mohammad Junaid Updated: Apr 12, 2025 22:37
Traffic advisory
Traffic advisory

Uttar Pradesh Noida Traffic Advisory: नोएडा के सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक की जाम से बचाने के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस के मुताबिक, दलित प्रेरणा स्थल पर शोभायात्रा, जन सभा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। इसे देखते ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस रूट से गुजरने वाले वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

दिल्ली में ऐसे प्रवेश करेंगी गाड़ियां

---विज्ञापन---

डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक,परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक की अधिकता होने पर कॉमर्शियल व अन्य वाहनों को चरखा गोलचक्कर सेक्टर- 94 से कालिन्दी कुंज होते हुए दिल्ली मे प्रवेश कराया जाएगा। महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी व चिल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात की अधिकता होने पर आवश्यकता पड़ने पर परीचौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर के सैक्टर 37 की ओर चढने वाले लूप से बॉटनिकल गार्डन बस स्टैण्ड की ओर से होकर गंतव्य को भेजा जा सकेगा।


डीएनडी और चिल्ला रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था

महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक की अधिकता होने पर दलित प्ररेणा स्थल गेट न0 2 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) से सेक्टर-18 की ओर चढ़ने वाले लूप (फिल्मसिटी फ्लाईओवर) से सेक्टर 18 अट्टापीर चौक से रजनीगंधा चौक की ओर से होकर गंतव्य को भेजा जा सकेगा। जीआईपी / सेक्टर 18 अन्डर पास की ओर से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होकर दलित प्ररेणा स्थल की ओर उतरने वाले लूप के आरंभ पर ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे स्थित यू-टर्न से सैक्टर 18 अट्टापीर चौक से रजनीगंधा चौक की ओर से होकर गंतव्य को भेजा जा सकेगा।

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा ऐसे जाएं

मयूर विहार / चिल्ला से परी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर डीएनडी फलाईओवर के निचे से फिल्मसिटी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर चिल्ला की ओर से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 15ए / 14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 सिग्नल लाईट की ओर डायवर्ट कर रजनीगंधा चौक से गंतव्य को भेजा जा सकेगा। डीसीपी का कहना है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।

 

HISTORY

Edited By

Mohammad Junaid

First published on: Apr 12, 2025 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें