---विज्ञापन---

Tomato Rate: यूपी के इस शहर में इतना सस्ता बिका टमाटर, 2 घंटे में पूरी मंडी हो गई खाली

Tomato Rate: देश में इन दिनों के टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर इतने महंगे हो गए है कि लोगों ने खरीदना ही बंद कर दिया। इस बीच हरदोई में आज शनिवार को टमाटर 50 रुपए किलो बिका। इस दौरान लोगों ने जमकर टमाटर खरीदा। व्यापारियों की मानें तो 1-2 दिन में टमाटर के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 12, 2023 15:25
Share :
Tomato Rate, Hardoi Mandi Empty in 2 hours

Tomato Rate: देश में इन दिनों के टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर इतने महंगे हो गए है कि लोगों ने खरीदना ही बंद कर दिया। इस बीच हरदोई में आज शनिवार को टमाटर 50 रुपए किलो बिका। इस दौरान लोगों ने जमकर टमाटर खरीदा। व्यापारियों की मानें तो 1-2 दिन में टमाटर के दाम और कम हो सकते हैं। कीमतों में कमी के पीछे व्यापारियों के पर्याप्त स्टाॅक और बिक्री कम होना बताया जा रहा है। हालांकि इसके बाद मंडी में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई और 2 घंटे में ही पूरी मंडी खाली हो गई।

2 घंटे में पूरी मंडी हुई खाली

बता दें कि हरदोई में पिछले 3 दिन से टमाटर 150 रुपए से कम में बिक रहे थे। शुक्रवार को 120 रुपए किलो बिका। उसके बाद आज शनिवार को 50 रुपए किलो बिका। टमाटर सस्ता होने की खबर जैसे ही फैली तो मंडी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे लगा मानों पूरा शहर टमाटर खरीदने के लिए आ गया हो। हालांकि 2 घंटे में पूरी मंडी में टमाटर गायब हो गया। इसके बाद कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---

टमाटर के दाम में बढ़ोतरी से पहले शहरों में फुटकर दुकानदार 40 से 50 किलो तक टमाटर रखते थे। लेकिन महंगा होने खरीदारी कम होने के कारण धीरे-धीरे दुकानों से टमाटर गायब हो गया। वहीं गावों की मंडियों से टमाटर गायब ही हो गया था।

ये भी देखेंः

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 12, 2023 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें