Tomato Price Update: देश भर में टमाटर अपनी कीमतों को लेकर सुर्खियों में है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की आसमान छूती दरें अब 200 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच चुकी हैं। कुछ इलाकों में टमाटर 180 रुपये प्रति किलो भी मिल रहा है। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है।
दिल्ली-एनसीआर में है ये योजना
अब आपके घर के पास भी सस्ता और अच्छा टमाटर मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) की ओर से बताया गया है कि वे दिल्ली और एनसीआर में किफायती दरों पर लोगों को टमाटर बेचेंगे। इसके लिए उन्होंने मोबाइल वैन से टमाटर बेचने की योजना बनाई है। फिलहाल टमाटर की कीमतें 90 रुपये प्रति किलो रखी गई है।
इस भाव पर मिलेगा टमाटर
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि शुक्रवार यानी आज से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर सर टमाटर बेचना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने उत्पादकों से सीछे तौर पर टमाटर की खरीद की है। योजना के तहत नोएडा के सेक्टर-16, रजनीगंधा चौक स्थित एमसीसीएफ ऑफिस और ग्रेटर नोएडा के कई सार्वजनिक स्थानों पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गई है।
एनसीसीएफ की ये है योजना
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्थानों पर सुबह 11 बजे से टमाटर की बिक्री की जा रही है। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के करीब 11 जिलों में 30 मोबाइल वैन लगाई गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले दिन करीब 17,000, शनिवार को करीब 20,000 किलो टमाटर बेचने की प्लानिंग है। इसके बाद इस बिक्री को 40,000 किलो तक पहुंचाया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के भाव आसमान पर
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के भाव काफी चढ़े हुए हैं। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में टमाटर 180 से 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। इतना ही नहीं, कई दुकानदारों ने तो टमाटर रखना भी बंद कर दिया है। उनका कहना है कि टमाटर महंगा है और नहीं बिकने पर जल्दी खराब हो जाता है।