---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीन दिवसीय भव्य आयोजन — फिल्मों की स्क्रीनिंग सितारों की चमक और दर्शकों के उत्साह ने रचा नया इतिहास

देहरादून में आयोजित 10वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने तीन दिन तक फिल्मों, सितारों और दर्शकों के उत्साह से शहर को फिल्मी रंगो में रंग दिया. यह आयोजन उत्तराखंड की फिल्मी पहचान को नई ऊंचाई देने वाला साबित हुआ.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 22, 2025 14:16

Uttrakhand News:उत्तराखंड की खूबसूरत राजधानी देहरादून में आयोजित 10वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का तीन दिवसीय भव्य आयोजन आज शानदार समापन के साथ संपन्न हुआ. 7 से 9 नवम्बर तक चले इस फिल्म महोत्सव ने सिनेमा, संस्कृति और सृजनशीलता का अनोखा संगम प्रस्तुत करते हुए पूरे शहर को फिल्मी रंगों में रंग दिया. उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों — मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी, जमील खान, लिलिपुट, दर्शन जरीवाला, इनामुल हक और ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन — ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल और विशेष अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी ने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य को फिल्म निर्माण के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है.

फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि यह 10 वर्षों की यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर है. इस बार महोत्सव में सेंट्रियो मॉल (ऑडी 4) और तुलास इंस्टीट्यूट सेलाकुई, WIC में एक साथ 70 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और मनोरंजन से जुड़े विविध विषय शामिल थे.

---विज्ञापन---

दूसरे दिन तुलास इंस्टीट्यूट में सभी फिल्मी सितारों ने छात्रों से संवाद किया जहां रूपा सोनी ने सत्र का संचालन किया, वहीं शाम के सत्र में WIC, राजपुर रोड पर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने अनुभव साझा किए जिसका संचालन शांतनु गांगुली ने किया.

तीसरे दिन रविवार को सेंट्रियो मॉल में सुदीप्तो सेन, इनामुल हक और दर्शन जरीवाला दर्शकों के बीच पहुंचे, उन्होंने अपने विचार साझा किए, दर्शकों से बातचीत की तीन दिनों तक चले इस फिल्म महोत्सव ने न केवल सिनेमा प्रेमियों को देश-विदेश की उत्कृष्ट फिल्मों से रूबरू कराया बल्कि कलाकारों, फिल्मकारों और दर्शकों के बीच रचनात्मक संवाद का सेतु भी बना. देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह 10वां संस्करण सिनेमा और संस्कृति के उत्सव के रूप में हमेशा याद किया जाएगा जिसने उत्तराखंड की फिल्मी पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 22, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.