UP News: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर विवादों में घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने संतों और बाबाओं के बारे में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि आज संत-बाबा कसाई और आतंकवादी बन गए हैं।
बता दें कि पूर्व में उन्होंने रामचरितमानस को लेकर भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाई थीं। इस पर पुलिस ने मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दो पर एनएसए भी लगाया था।
सोनभद्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे
जानकारी के मुताबिक सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के मऊकलां में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कैमरे के सामने बयान दिया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा। हमलावर अंदाज में बयान तक दे डाला।
"आज साधु और संत कसाई बन गए हैं"
◆ सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
Swami Prasad Maurya | #SwamiPrasadMaurya pic.twitter.com/MhPrjW27w9
— News24 (@news24tvchannel) February 13, 2023
पहले के बाबा भस्म कर देते थे
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले के बाबा संयासी होते थे। उनके तप में बल होता था। उन्होंने कहा कि हमने सुना और पढ़ा था कि बाबा और संत पहले तो नाराज ही नहीं होते थे। अगर नाराज हो भी जाते थे, तो श्राप देकर भस्म कर देते थे। आज के बाबाओं में वह तप नहीं है। उन्होंने कहा कि शक्ति है तो चीन को भस्म करके दिखाएं। आज बाबा और संत आतंकवादी हो गए हैं। वे कह रहे हैं कि किसी का नाक काट लेंगे, किसी का सिर काट लेंगे, जीभ काट लेंगे। इसके बाद मौर्य ने कहा कि ये कसाई हो गए हैं।
और पढ़िए –Greater Noida: बिरयानी के रुपये मांगने पर बवाल, 20 रुपये के लिए कार सवार युवकों ने दंपत्ति को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मौर्य ने कहा कि अगर इन बाबाओं का ऐसा ही चलता रहा तो लोगों को इनसे नफरत हो जाएगी। लोग इन्हें आतंकी समझने लगेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में इन बाबाओं का चढ़ावा चढ़ना बंद हो गया तो सब सामने आ जाएगा। कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।