---विज्ञापन---

मुस्लिम भाई के घर भात मांगने पहुंचीं राज्यमंत्री गुलाब देवी, दिखाया हिंदू-मुस्लिम भाईचारा

State Minister Gulab Devi: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी सोमवार की शाम मुस्लिम भाई मोहम्मद सलीम सैफी के घर बेटी की शादी के लिए भात मांगने पहुंची।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 11, 2025 11:34
Share :
Sambhal News
Sambhal News

State Minister Gulab Devi: उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अपनी बेटी सुगंधा सिंह की शादी से पहले अपने मुंहबोले भाई, कांग्रेसी नेता सलीम सैफी के घर जाकर भात (शादी से पहले भाई द्वारा दिया जाने वाला उपहार) मांगा। इस अवसर ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की और सलीम के घर में खुशियों का माहौल बना दिया।

गुलाब देवी और सलीम सैफी के बीच यह भाई-बहन का रिश्ता लगभग 25 सालों से कायम है। दोनों पहले कांग्रेस पार्टी में साथ थे, लेकिन अब अलग-अलग राजनीतिक दलों में होने के बावजूद उनके रिश्ते में कोई कमी नहीं आई है। गुलाब देवी, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, हर साल रक्षाबंधन पर सलीम सैफी को राखी बांधती आ रही हैं। सलीम भी भाई का फर्ज निभाते हुए उनकी बेटियों की शादी में भात देने की परंपरा निभाते हैं।

---विज्ञापन---

इस बार भी, सुगंधा की शादी के अवसर पर, गुलाब देवी ने सलीम सैफी के घर जाकर भात मांगा, जिसे सलीम ने खुशी-खुशी स्वीकार किया। इस रिश्ते ने समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया है, जो वर्तमान समय में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

सलीम ने पहले भी दिया था दो बेटियों की शादी में भात

सलीम सैफी ने पहले ही उनके स्वागत की तैयारी की थी। राज्यमंत्री जैसे ही उनके घर पहुंचीं तो सलीम ने परिवार समेत उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। राज्यमंत्री ने भाई को मिठाई भेंटकर आमंत्रित किया। इससे पहले भी सलीम ने राज्यमंत्री की दो बेटियों की शादी में भात देकर भाई का फर्ज निभाया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के ADG भानु भास्कर पर भड़के CM योगी, बोले- ‘भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया’

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 11, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें