---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कुंभ: योगी का ‘रौद्र’ रूप, अधिकारियों को जमकर फटकारा, सस्पेंशन की दी चेतावनी

ADG Bhanu Bhaskar Criticized by Yogi: सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ और जाम पर एडीजी भानु भास्कर को सस्पेंड करने की चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि मेले की जिम्मेदारी आपकी थी, आपने दूसरे लोगों को आगे कर दिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 11, 2025 11:49
ADG Bhanu Bhaskar Criticized by Yogi
ADG Bhanu Bhaskar Criticized by Yogi

CM Yogi on Mahakumbh Stampede: महाकुभ में भगदड़ और जाम को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। सीएम ने कहा कि दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी दे डाली। सीएम ने प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर से कहा महाकुंभ मेले की सारी व्यवस्थाएं आप देख रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे लोगों को आगे कर दिया। इसके अलावा सीएम ने एडीजी ट्रैफिक को सस्पेंड करने की चेतावनी दी है।

सीएम ने जाम को लेकर एडीजी ट्रैफिक केके सत्यनारायण से कहा जब वीकेंड पर दिल्ली एनसीआर में स्पाटों पर भीड़ बढ़ जाती है तो आपको इस बात का अंदेशा क्यों नहीं था कि शनिवार और रविवार को महाकुंभ में ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है।

---विज्ञापन---

सीएम ने दोनों अधिकारियों को क्यों फटकारा?

बता दें कि एडीजी भानु भास्कर पूरे मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें एक महीने का वेतन भी मिलेगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुंभ मेले के दौरान भानु भास्कर फील्ड पर नहीं उतरे, न ही मौनी अमावस्या को लेकर सतर्कता दिखाई। एडीजी ट्रैफिक केके सत्यनारायण पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं। 3 दिनों से प्रयागराज आने वाले 8 रास्तों पर 25 किमी. लंबा जाम है, ऐसे में उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया।

बता दें कि महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान नहीं मिल रहा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था सुधारने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ से लौटी 40 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, भयंकर हादसे के वीडियो आए सामने

सीएम ने दिए निर्देश

महाकुंभ में ट्रैफिक नहीं रुकना चाहिए। पार्किंग की जगहों पर उचित प्रबंधन करें।

माघ पूर्णिमा पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतें। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था बनाए।

ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम सख्ती से लागू करें।

बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। मेला परिसर में बिना अनुमति के कोई भी वाहन प्रवेश नहीं हो। प्रयागराज से सटे जिलों में लगातार प्रशासन से संपर्क बनाए रखें।

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान करके रहेंगे! बिहार के नवादा स्टेशन पर ‘हमसफर’ पर टूटी भीड़

First published on: Feb 11, 2025 10:48 AM

संबंधित खबरें