---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘लद्दाख जैसी तानाशाही अब बरेली में’, सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार पर बोला हमला

बरेली में 'I Love Muhammad' को लेकर विवाद के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है. बरेली में सपा प्रतिनिधिमंडल के रास्ते में रोकने पर इकरा हसन ने इसे 'अघोषित आपातकाल' करार दिया. उन्होंने कहा कि लद्दाख और बरेली में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के विरोध को दबाने के लिए प्रशासन सत्ताधारी दल के दबाव में काम कर रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 4, 2025 20:26
Iqra Hassan
सपा सांसद इकरा हसन

बरेली में I love Muhammad को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पहले जुमे की नमाज के दिन बरेली में हिंसा हुई. पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई की. घटना के करीब एक हफ्ते बाद सपा सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जा रहा था लेकिन उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. इस पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार पर हमला बोलते हुए ‘अघोषित आपातकाल’ करार दिया है.

इकरा हसन ने कहा कि जहां भी कोई अपने अधिकारों की मांग करता है, यह सरकार उसके साथ एक जैसा व्यवहार करती है. लद्दाख उनमें से एक है और बरेली भी दूसरा. संभल में जो स्थिति थी, जहां हमें जाने से रोका गया, वह भी वहां के प्रशासन ने सत्ताधारी दल के दबाव में पैदा की थी और अब इसे बरेली में दुष्प्रचार के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि या आम नागरिक को कहीं जाने से रोकने के लिए न कोई कानून है, न कोई प्राधिकार, न कोई आदेश. फिर भी उन्हें रोका जा रहा है क्योंकि हमारे देश में एक तानाशाही खुलेआम चल रही है. लद्दाख के लोगों के विरोध और उनकी मांगों के अधिकार का सरकार द्वारा उल्लंघन पूरी तरह से असंवैधानिक और असहनीय है.

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Oct 04, 2025 07:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.