UP Girl Student Mystery Murder Case Solved After 14 Months: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस को इंटरमीडिएट की छात्रा के सनसनीखेज हत्याकांड में 14 महीने बाद सफलता मिली है। पुलिस ने 12वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर देकर घर जा रही छात्रा के हत्यारे के चेहरे से नकाब हटा दिया है। आज से 14 महीने पहले 12वीं की एक छात्रा अपने बोर्ड की आखिरी परीक्षा देकर स्कूल से निकली, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। फिर 4 महीने बाद खेत में उसका कंकाल मिला था। पुलिस ने 14 महीने की मेहनत के बाद छात्रा के कातिल का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल का टीचर ही छात्रा का हत्यारा है।
‘आखिरी पेपर देकर गायब हो गई छात्रा’
बता दें कि शाहजहांपुर में थाना निगोही क्षेत्र की रहने वाली छात्रा 30 नवंबर 2023 को अपने कक्षा 12वीं का आखिरी पेपर देकर स्कूल से घर के लिए निकली थी। लेकिन वह घर नहीं पहुंची, परिवार ने बहुत ढूंढने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने हर संभव प्रयास किया लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। लड़की के गायब होने के ठीक 4 महीने बाद 7 मार्च 2024 को गांव और स्कूल के बीच में पड़ने वाले गन्ने के खेत में कंकाल मिला था। जब पुलिस ने छानबीन की तो कंकाल के पास कपड़े और दूसरे खेत में सिर व बाल मिले थे। पुलिस ने इस कंकाल का डीएनए कराया, नवंबर 2024 में जिसकी रिपोर्ट आई। इस रिपोर्ट में बताया गया कि यह कंकाल उसी छात्रा का है।
घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट
इसके बाद एएसपी सिटी संजय कुमार ने मामले की जांच आगे बढ़ाई। उन्होंने एसओजी, फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर सीन को रिक्रिएट किया। घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट करते ही एएसपी संजय कुमार को ऐसा एक सुराग मिला, जिससे 14 महीने बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी।
टीचर ही निकला का हत्यारा
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि छात्रा को आखिरी बार उसके ही स्कूल के टीचर अमर सिंह ने देखा था। इसके अलावा आरोपी टीचर अमर सिंह ने पुलिस को सबसे पहले जो बयान दिया था, उसमें बताया था कि छात्रा के स्कूल जाने के कुछ देर बाद वह बाइक से निकला, तो छात्रा खेत तक दिखाई पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: ‘महाकुंभ आएं तो कफन साथ लाएं’, Akhilesh के इन वीडियो में छलका अपनों को खोने का दर्द
एएसपी संजय कुमार ने जब घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया, तो उन्होंने एक महिला कॉन्स्टेबल को स्कूल से जाने के लिए कहा। फिर आरोपी के बयान के मुताबिक, एक पुलिसकर्मी को कुछ देर बाद ही बाइक पर निकलने को कहा। आरोपी अध्यापक के मुताबिक, छात्रा खेत के पास जाते हुए दिखी थी, जबकि सीन रिक्रिएट करने पर उतने ही समय में महिला पुलिसकर्मी पैदल चलकर छात्रा के घर पहुंच गई थी। बस फिर क्या था, आरोपी से जब कढ़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ हत्या, रेप, सबूत मिटाने और पॉस्को एक्ट के तहत कई धाराओं में FIR दर्ज की और उसे जेल भेज दिया है।