---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP जेल प्रशासन की लापरवाही से ‘फरार’ हुआ रवि काना? बांदा से नोएडा तक क्यों मचा है प्रशासनिक घमासान

Scrap Mafia Ravi Kana: उत्तर प्रदेश पुलिस में आजकल हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि स्क्रैप माफिया रवि काना को रिहा कर दिया था और अब उसे कोर्ट के सामने पेश करना है, लेकिन वह मिल नहीं रहा है. मामले में कोर्ट और पुलिस आमने-सामने हैं और एक दूसरे को ब्लेम कर रहे हैं.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 31, 2026 08:45
Noida Court
पुलिस को रवि काना को कोर्ट में पेश करना है.

Scrap Mafia Ravi Kana: उत्तर प्रदेश के स्क्रैप माफिया रवि काना को लेकर बांदा पुलिस और नोएडा कोर्ट आमने-सामने हैं, क्योंकि दोनों के बीच हुई गफलत के कारण रवि काना फरार हो गया है और अब उसे तलाश करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, क्योंकि उसके विदेश भागने की आंशका है, जबकि रवि को 2 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाना है. इस वजह से आजकल बांदा से नोएडा तक प्रशासनिक घमासान मचा हुआ है.

वहीं स्थिति के लिए पुलिस कोर्ट को और कोर्ट पुलिस को ब्लेम को रही है.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---
First published on: Jan 31, 2026 08:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.