---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुस्कान ने की एक और डिमांड; बॉयफ्रेंड साहिल की हालत कैसी? जेल से 4 दिन की रिपोर्ट आई सामने

मुस्कान और साहिल की जेल के अंदर हालत खराब है। दोनों काफी बेचैन हैं, वहीं मुस्कान ने एक डिमांड की है। डॉक्टर्स उनकी काउंसिलिंग और चेकअप कर रहे हैं। मेरठ जेल से दोनों की 4 दिन की रिपोर्ट सामने आई है, आइए जानते हैं कि इन 4 दिन में दोनों का हाल कैसा रहा?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 23, 2025 11:51
Saurabh Rajput Muskan Rastogi Sahil Shukla
Muskan Rastogi, Sahil Shukla

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला मेरठ जेल में हैं। CJM कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिसके 4 दिन बीत चुके हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि साहिल और मुस्कान दोनों नशा करने के आदी हैं, लेकिन जेल में उन्हें नशा नहीं मिल रहा, इसलिए वे दोनों जेल के अंदर परेशान हैं। वहीं मुस्कान ने जेलर से एक डिमांड की है।

हालांकि जेल के अंदर बने नशा उन्मूलन सेंटर की ओर से दोनों की काउंसिलिंग की गई, लेकिन उनकी हालत देखकर लग रहा है कि वे नशा करने के लिए काफी बेचैन हैं। वैसे साहिल और मुस्कान दोनों जेल में किसी से बात नहीं कर रहे हैं और उनका व्यवहार नॉर्मल है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने दोनों की 4 दिन की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को पेश की है, जिसकी जानकारियां सामने आई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मुस्कान की डिमांड मेरठ जेल के जेलर ने ठुकराई, ब्वॉयफ्रेंड साहिल पर भी किए बड़े खुलासे

दोनों को जेलर न कपड़े उपलब्ध कराए

जेल अधीक्षक वीरेश ने बताया कि मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था। वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल में आए हैं, लेकिन दोनों बेचैन हैं। जेल लाते समय वकीलों ने साहिल को पीटा था और उसके कपड़े फाड़ दिए थे। इसलिए उसको जेल की ओर से कपड़े दिए गए हैं। मुस्कान ने भी पूछे जाने पर कपड़ों की जरूरत बताई, इसलिए उसे भी कपड़े दिए गए हैं। दोनों की मानसिक हालत को देखते हुए 2 महिला और 1 पुरुष पुलिसकर्मी उस पर नजर रखे हुए हैं। मुस्कान मुंह पर दुपट्टा बांधे चुप रहती है। सिर्फ खाने के लिए ही दुपट्टा हटाती है। डॉक्टर मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते हैं। 4 दिन में दोनों से मिलने कोई नहीं आया। साहिल भी गुमसुम है, लेकिन नशे के लिए बेचैन नजर आता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी मुस्कान पर 7 बड़े खुलासे; बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के सच भी आए सामने

4 दिन ऐसे बीते दोनों के जेल मे

1. 19 मार्च को जेल आने के बाद साहिल और मुस्कान का मेडिकल चेकअप हुआ। दोनों वकीलों की पिटाई से डरे हुए थे, इसलिए उनकी काउंसिलिंग की गई। मुस्कान ने साहिल के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसे जेलर ने ठुकरा दिया। रात को मुस्कान ने खाना खाने से इनकार कर दिया। साहिल ने दाल-रोटी खाई और सो गया। मुस्कार रातभर सोई नहीं।

2. 20 मार्च की सुबह भी मुस्कान ने नाश्ता नहीं किया। महिला वार्डन ने उसे समझाया तो दोपहर में उसने एक रोटी और दाल खाई। वार्डन से उसने बेटी पीहू से फोन पर बात कराने की डिमांड की, जो जेलर को बता दी गई है। रात को वह सोई, वहीं साहिल भी नॉर्मल रहा। दिन में जो खाने का मिला, उसने खाया।

3. 21 मार्च की सुबह मुस्कान नहाई और जेल से मिले कपड़े पहने। नाश्ता किया और दोपहर-रात का खाना भी खाया, लेकिन वह बेचैन दिखी। साहिल ने भी पूरा दिन नॉर्मल रुटीन से बिताया, लेकिन वह किसी से बात नहीं कर रहा। वह बैरक में टहलता रहता है। साहिल शायद नशा नहीं मिलने के कारण बेचैन है।

4. 22 मार्च को साहिल और मुस्कान की काउंसिलिंग हुई, क्योंकि दोनों काफी बेचैन थे। कभी उठकर बैठ जाते, कभी खड़े होते तो कभी टहलने लगते। दोनों की हालत देखकर जेल प्रशासन ने तत्काल नशा उन्मूलन केंद्र की टीम को बुलाया, जिन्होंने दोनों की काउंसिलिंग की।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 23, 2025 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें