उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स को पता चला कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक व्यक्ति के साथ चल रहा है। इसके बाद शख्स ने ऐसा फैसला लिया कि पूरा क्षेत्र हैरान रह गया। दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराकर अपने पास से खुशी-खुशी विदा कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
बबलू काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी राधिका का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ शुरू हो गया। बबलू और राधिका की शादी 2017 में हुई थी और उनके 7 और 9 साल के दो बच्चे हैं। जब बबलू के परिवार को राधिका के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई, तो यह बात बबलू तक भी पहुंच गई। जब बबलू ने राधिका से इस बारे में पूछा, तो उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई।
यह सुनकर बबलू हैरान रह गया। उसने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन राधिका समझने को तैयार नहीं थी। जब गांव वालों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने भी कोई हल निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद बबलू ने कहा कि उसकी पत्नी खुद तय करेगी कि वह उसके साथ रहना चाहती है या अपने प्रेमी के साथ। जब राधिका ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई, तो हर कोई हैरान रह गया।
“चिंता मत करना, तुम जाओ। दोनों बच्चों को मैं पाल लूंगा”
---विज्ञापन---यह बात एक पति ने तब कही है जब वह अपनी पत्नी की अपनी आँखों के सामने उसके प्रेमी से शादी करवा रहा था,
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर ज़िले का है,
यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और… pic.twitter.com/kd4EVVxZid
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) March 27, 2025
कोर्ट में नोटरी और फिर मंदिर में कराई शादी
संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में रहने वाले बबलू ने पहले अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनवाई और फिर एक मंदिर में उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई। एक महिला ने अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया और सबसे बड़ी बात यह रही कि यह शादी खुद उसके पति बबलू ने करवाई। बबलू ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया।
यह भी पढ़ें : सौरभ-मुस्कान केस के बाद नीले ड्रम से डरने लगे लोग, वायरल हुए मीम्स
बबलू ने पहले कोर्ट में अपनी पत्नी की शादी करवाई और फिर दोनों को मंदिर ले गया, जहां उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और फेरे लिए। बबलू ने अपने दोनों बच्चों को अपने पास रखने का फैसला किया और उनकी परवरिश करने की जिम्मेदारी ली। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी की पत्नी बनाकर विदा कर दिया।