संभल से विमल कौशिक की रिपोर्ट।
Sambhal Violence: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने पूरे देश का ध्यान खींचा। इस बीच हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के दो सदस्यों ने रविवार को मस्जिद समेत शहर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आयोग के प्रमुख और इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा और सेवानिवृत्त आईपीएस अरविंद कुमार जैन ने कड़ी सुरक्षा के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
इस बीच संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद ने विवादित बयान दिया है। संभल हिंसा में मारे गए लोगों पर विधायक ने कहा मैं उनके गम में शामिल होने आया हूं। अल्लाह ताला इस बच्चे को जन्नत बख्शे। ये जो लोग मारे गए हैं ये शहीद हुए हैं। ये सभी मस्जिद के नाम पर शहीद हुए हैं। पूरे मुस्लिम समुदाय के लिए इन लोगों ने किया है। जो कुछ हुआ ठीक नहीं हुआ। जिसने भी किया अच्छा नहीं किया। हिंसा में हताहत हुए सभी लोग कम उम्र के थे। मैं सभी 5 जगहों पर गया हूं। मैंने सभी की बातों को सुना है।
10 दिसंबर के बाद आएगा प्रतिनिधिमंडल
सपा विधायक इकबाल महमूद ने आगे कहा हमारा डेलिगेशन आने वाला था, लेकिन यहां के डीएम ने 10 दिसंबर तक पाबंदी लगा रखी है। 10 दिसंबर के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल आएगा और फिर हर शहीद के घर जाकर उनको संवेदना देगा। यह प्रतिनिधिमंडल माननीय अखिलेश यादव जी की तरफ से भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा हम हताहत हुए लोगों को फिर से नहीं ला सकते हैं, लेकिन परिवारों को जो सहायता होगी, वह करेंगे।
ये भी पढ़ेंः बदायूं में जामा मस्जिद या नीलकंठ महादेव मंदिर; इस तारीख को होगी अगली सुनवाई; जानें मामला
24 नवंबर को संभल में क्या हुआ?
बता दें कि संभल में 24 नवंबर की सुबह सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उपद्रवियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पत्थर बरसाए। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। फिलहाल संभल में हालात सामान्य हो रहे हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Video: संभल हिंसा का सच आया सामने! नए वीडियो में सफेद कुर्ता पहने युवक ने भीड़ को उकसाया