उत्तर प्रदेश के संभल का सौंदर्यीकरण जारी है क्योंकि प्रशासन ने शहर के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए मंगलवार को एक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। संभल प्रशासन शहर के सौंदर्यीकरण और चौराहों पर संभल से जुड़ी महान हस्तियों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए यह ध्वस्तीकरण अभियान चला रहा है। आपको बता दें, मंगलवार को संभल नगर पालिका परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मणि भूषण तिवारी ने सौंदर्यीकरण योजना का ब्यौरा देते हुए बताया कि जिले से जुड़ी महान हस्तियों की मूर्तियां स्थापित करने की प्रशासन की योजना के मद्देनजर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
किन चौराहे पर होंगी प्रतिमा स्थापित?
अधिकारी के अनुसार, चंदौसी चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और शंकर चौराहे और मनोकामना तिराहा पार्क में भगवान परशुराम और अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापित होंगी। संभल के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास चल रहे हैं और जो मुख्य चौराहे हैं, उनमें चंदौसी चौराहा, शंकर चौराहा और मनोकामना तिराहा पार्क शामिल हैं। इन तीनों जगहों पर संभल से जुड़े महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इसके लिए सड़कों को चौड़ा करने का काम चल रहा है ताकि वहां मूर्तियां स्थापित की जा सकें।
#WATCH | Sambhal, UP | The district administration carries out a demolition drive as part of its efforts to beautify the city and install statues of great personalities associated with Sambhal at the intersection points. pic.twitter.com/8jHxoTgXd1
— ANI (@ANI) May 22, 2025
---विज्ञापन---
नियमों के अनुसार हो रही है कार्रवाई
इसी के मद्देनजर यह अभियान और निशान लगाकर कार्रवाई की जा रही है, ताकि जो भी सार्वजनिक सड़क पर, नालियों के आसपास अतिक्रमण कर रखा है, उन सभी अतिक्रमणों को हटाकर हमारा इरादा शहर को चौड़ा करने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से भी मुक्त करना है।
मणि भूषण तिवारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी नियमों के अनुसार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन अतिक्रमण पर आगे भी कार्रवाई करेगा। जिन लोगों ने स्थाई अतिक्रमण कर रखा है, उन सभी को नोटिस के जरिए समय देकर हम इन सभी अतिक्रमणों को हटाएंगे और शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये सड़कें पीडब्ल्यूडी (Public Works Department) के अंदर आती हैं। इसलिए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर सड़कों की माप कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं। वे सड़कों पर अतिक्रमण हटा रहे हैं, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं और ट्रैफिक की स्थिति बनी है।
ये भी पढ़ें- तूफान से जेपी अमन सोसायटी में फिर हुआ नुकसान, कई फ्लैट की टूटी खिड़कियां