Uttar Pradesh: पूर्वांचल की दुल्हनों ने रची साजिश, दुल्हों के 60 हजार और 4 फोन लूटकर हुई फरार ,शादी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से सामने आया है। जहां अपनी ही शादी के बाद दो दुल्हन बीच रास्ते में ही अपने दूल्हों को लूटकर फरार हो गई। जिसके बाद से ही घटना कि पूरी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
हरियाणा से शादी करने आये युवकों से की ठगी
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हरियाणा से दो युवक शादी करने के लिए आये थे। जिसमें हरियाणा के खुर्रमपुर निवासी रामअवतार व वावरम निवासी जतिन कि शादी आजमगढ़ कि दो लड़कियों के साथ तय की गई थी। शादी करने के लिए रामअवतार और जतीन बीते दिन निजामाबाद पहुंचे थे। जहां लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के सभी लोग निजामाबाद के शीतला मंदिर में पहुंचे हुए थे। जहां शादी की सभी रस्में पूरी की गई।
लूटकर बाइक सवार के साथ फरार हुई दुल्हनें
शाम को शादी खत्म होने के बाद दोनों दूल्हें रामअवतार और जतीन दोनों दूल्हनों को लेकर एक ऑटो से घर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर खादारामपुर के पास बाइक सवार कुछ लोगों ने ऑटो को रोक लिया और जबरन लाठी डंडे से धमकाकर दोनों दूल्हों से करीब 60 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल लूट लिए और साथ में दोनों दुल्हनें भी बाइक सवारों के साथ लूट करके फरार हो गई।
मामलें की जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद रामअवतार और जतीन ने पूरे घटनाक्रम की सूचना तहबरपुर पुलिस को दे दी। जिसके बाद तहबरपुर के सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ल ने पूरे घटनाक्रम कि कारवाई करते हुए अहरौला की घटना होने के कारण अहरौला पुलिस को मामला सौंप दिया गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच अहरौला थाना की पुलिस कर रही है।