---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिवाली पर ऊधम सिंह नगर में बड़ा हादसा, घर लौट रहे यूपी के 4 लोगों की दुर्घटना में मौत

Road Accident In Uttarakhand: दिवाली पर घर लौटते वक्त यूपी के 4 लोगों के परिवारों की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब खटीमा ननकाना साहब रोड पर हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई, जब त्यौहार की खुशियां मनाने घर लौट रहे थे, जब हादसा हुआ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 19, 2025 12:50
uttarakhand news

Road Accident In Uttarakhand: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में दिवाली पर घर लौटते वक्त यूपी के 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा, खटीमा-ननकाना साहिब मार्ग पर शनिवार रात हुआ, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

संभल जिले के रहने वाले थे लोग

पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और खटीमा क्षेत्र में एक ठेकेदार के अधीन काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी मजदूर अपने साथ कुछ सामान भी ले जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप से उसकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और मजदूर बुरी तरह फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. खटीमा थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.

---विज्ञापन---

पूरे इलाके में मातम पसरा

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को पहले खटीमा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसपी ऊधम सिंह नगर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. परिजनों को हादसे की खबर मिलते ही वो सदमे में हैं. दिवाली से पहले हुई इस घटना की वजह से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 12:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.