Road Accident in UP: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दीपावली मनाने घर जा रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दरअसल ऑटो में 6 लोग से अपने घर जा रहे थे इसलिए बीच दिल्ली-बदायूं हाइवे पर मुजरिया थाने के पास एक ट्रैक्टर से ऑटो की टक्कर हो गई। इससे ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोग नोएडा से दीवाली मनाने अपने घर जा रहे थे। पुलिस अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ेंः दिन में मारता, भूखे रखता और रात में करता नाबालिग बेटी से रेप, अब जेल में बीतेगी जिंदगी
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार की सुबह करीब सात बजे हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
रिपोर्ट के मुताबिक टेंपो में सवार लोग नोएडा में काम करते थे। ये सभी लोग दीपावली मनाने के लिए टेंपो बुक घर जा रहे थे। गुरुवार की सुबह इनका टेंपो मुजरिया गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान हाइवे पर गलत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था, जिससे टेंपो टकरा गया। वहीं पीछे से आ रही कार भी डिवाइडर से टकरा गई।
ये भी पढ़ेंः Video: कौन था अनुराग यादव? पड़ोसी ने तलवार से काटा सिर, जमकर हुआ बवाल
टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एबुंलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक मृतक की पहचान थाना उझानी के मिर्जापुर गांव निवासी अतुल के रूप में हुई है। पुलिस अन्य मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है।