Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की पॉश हाउसिंग सोसायटी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में शनिवार को लिफ्ट खराब हो गई। 4 मंजिल पर अचानक लिफ्ट रुक जाने से उसमें सवार कई लोग फंस गए। करीब आधे घंटे तक लोग लिफ्ट में कैद रहे। कड़ी मशक्कत के बाद मेंटेनेंस टीम के कर्मचारियों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। लिफ्ट फंसने की घटना के बाद निवासियों ने जमकर हंगामा किया।
बार-बार बजाया अलार्म
लिफ्ट में फंसे लोगों की ओर से बार-बार अलार्म बजाए जाने और मदद के लिए पुकारे जाने के बावजूद सोसायटी का मेंटेनेंस स्टाफ समय पर नहीं पहुंचा। निवासियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए खुद ही प्रयास कर लिफ्ट का दरवाजा खोला और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि कुछ देर बाद मेंटेनेंस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिफ्ट में फंसे लोगों की घबराहट और परेशानी साफ देखी जा सकती है। सोसायटी के निवासियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लिफ्ट मेंटेनेंस की जिम्मेदार एजेंसी पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है।
पहले भी हो चुकी घटना
निवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। पहले भी लिफ्ट में तकनीकी खराबी और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सोसायटी निवासी अंकित अग्रवाल ने बताया हम अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ यहां रहते हैं। इस तरह की घटनाएं न सिर्फ डरावनी है बल्कि भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 5 साल में लगे 1 लाख से ज्यादा उद्योग, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी