Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में इंटरनेशनल सिटी लिमिटेड द्वारा थीम बेस्ड पार्क बनाने की तैयारी की जा रही है। यह पार्क शहर के सेक्टर-38ए में बनाया जाना है। बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रस्ताव पर नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई है। इस दौरान अथॉरिटी ने कहा कि पहले कंपनी को बकाया और अन्य शर्तों को पूरा करना होगा। इसके बाद ही थीम पार्क बनाने की परमिशन दी जाएगी।
चार फेज में बनेगा पार्क
इंटरनेशनल सिटी लिमिटेड द्वारा बनाया जाने वाला यह पार्क करीब चार फेज में तैयार किया जाएगा। पहले हिस्से में देश का सबसे बड़ा महाभारत थीम पर आधारित पार्क बनाया जाएगा। इस हिस्से में रोमांचक राइड्स के साथ रामायण पर आधारित पुष्पक विमान भी होगा। बताया जा रहा है कि इस पार्क में महाभारत और रामायण के सभी पात्रों को दिखाया जाएगा। पर्यटक भगवान राम और श्री कृष्ण के दर्शन कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इस पार्क से करीब 3400 लोगों को रोजगार मिलेगा और हर महीने लगभग 1.15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
600 लोगों को मिलेगा रोजगार
दूसरे फेज में एक्वेरियम बनाया जाएगा, जो 9डी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसमें ड्राइविंग समेत 60 तरह के खेल होंगे, जिससे हर महीने लगभग 1.35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा और 600 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ये भी पढ़ें : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस डेट पर उड़ान शुरू करने का दावा
तीसरे हिस्से में स्नो वर्ल्ड होगा तैयार
इस हिस्से में स्नो वर्ल्ड तैयार किया जाएगा। इस योजना पर करीब 9 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इससे हर महीने 27 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
फैमिली एक्टिविटी जोन भी होगा विकसित
बताया जा रहा है कि चौथे हिस्से में फैमिली एक्टिविटी जोन (फैमिली पार्क) के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां विभिन्न प्रकार की मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सेक्शन में भी 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ये भी पढ़ें : नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी लोकेश बर्खास्त, कई अफसरों पर गिरेगी गाज, चलेगा बुलडोजर
15 लाख पर्यटकों के आने की संभावना
इंटरनेशनल सिटी लिमिटेड के मुताबिक, इस पार्क में सालाना करीब 15 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है। इस परियोजना से लगभग 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जबकि इस पर 2,200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
बकाया जमा करने पर ही मिलेगी परमिशन
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, इस योजना को तभी मंजूरी मिलेगी, जब कंपनी पहले का बकाया चुका देगी। कंपनी को चार चरणों में जमीन आवंटित की जाएगी। पहले चरण में 5,66,580 वर्ग मीटर, दूसरे चरण में 9,900.1 वर्ग मीटर, तीसरे चरण में 2,420 वर्ग मीटर और चौथे चरण में 17,970 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी। इस जमीन के एवज में कंपनी को 113.96 करोड़ रुपये का भुगतान करना था, लेकिन अभी तक यह बकाया है।
ये भी पढ़ें : दूसरे नोएडा एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी, यमुना किनारे बनेगा 6 लेन का एलिवेटेड रोड
कंपनी पर 164 करोड़ रुपये बकाया
बताया जा रहा है कि 31 मार्च 2025 तक यह बकाया बढ़कर 164 करोड़ रुपये हो जाएगा, जिसमें 11.45 करोड़ रुपये का जल और सीवर टैक्स भी शामिल अथॉरिटी ने साफ कर दिया है कि जब तक कंपनी यह पूरा बकाया जमा नहीं करती, तब तक निर्माण कार्य की परमिशन नहीं दी जाएगी।