Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम (Ram Mandir) का मंदिर अब मूर्त रूप लेने लगा है। मंदिर परिसर में काफी हद तक निर्माण कार्य हो चुका है।
शुक्रवार को इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य और निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की गई है।
---विज्ञापन---
- समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर के लिए निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है।
---विज्ञापन---
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य की कुछ तस्वीरें जारी कीं।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या के श्रीराम मंदिर में यहां विराजमान होंगे रामलला, सामने आई गर्भगृह की पहली तस्वीर
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के निर्माण की प्रगति को दर्शाती हुई तस्वीरें जारी की हैं।
- राम मंदिर का निर्माण कार्य 75 फीसदी पूरा हो चुका है।
- पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए किया था भूमि पूजन।
यह भी देखेंः इस दिन खत्म होगा अयोध्या में रामलला के दर्शन का इंतजार, 10 तस्वीरों में देखें आकार लेता भव्य मंदिर
- दिसंबर 2023 तय की गई थी राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की समय सीमा।
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दावा और उम्मीद है कि तय सीमा से छह माह पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
- अगले साल यानी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रामलला विराजमान होने की उम्मीद है। (एएनआई)