Ram Lalla Pran Pratishtha Mahamandal festival Ayodhya’s Ram Janmabhoomi Mandir: अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके दो दिन बाद बुधवार से मंदिर परिसर में 42 दिन तक चलने वाले महामंडल महोत्सव की शुरुआत हुई। राम मंदिर के ट्रस्टी जगद्गुरु विश्वेश प्रपन्न तीर्थ के संयोजन में गर्भगृह में उत्सव की शुरुआत की गई। उत्सव में दैनिक कलश पूजा की जाएगी और 48 पूजित कलशों को गर्भगृह में रखा जाएगा।
वैष्णव परंपरा के अनुसार की जाएगी भगवान राम की पूजा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरि ने कहा कि भगवान राम की पूजा वैष्णव परंपरा के अनुसार की जाएगी। राजभोग में उन्हें सभी प्रकार की मिठाइयां अर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 42 दिनों तक प्रतिदिन हवन किया जाएगा। हवन के साथ मंत्रों का जाप भी होगा।
भगवान श्री रामलला सरकार के अलौकिक दर्शन – अयोध्या धाम
---विज्ञापन---पौष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, विक्रमी संवत् २०८०
Divine Darshans of Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar- Ayodhya Dham
Paush Maas, Shukla Paksh, Chaturdashi Tithi, Vikrami Samvat 2080 pic.twitter.com/Ay56entKi9
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 24, 2024
विश्व प्रपन्न तीर्थजी महाराज करवाएंगे पूजा
गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा कि हम पूजा की एक नई प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। पेजा मठ के विश्व प्रपन्न तीर्थजी महाराज पूजा करवाएंगे।
वीआईपी मूवमेंट को करना पड़ा स्थगित
बता दें कि राम मंदिर के उद्घान के बाद रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते वीआईपी मूवमेंट को अगले आदेश तक स्थगित करना पड़ा। बुधवार को भी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir और रामलला को नया नाम मिला, पूजा-आरती की पद्धति-विधि भी बदली
कतार प्रणाली में हुआ सुधार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा कि लोग यहां बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां भेजा गया है। हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किए हैं।
यह भी पढ़ें: घर बैठे देखें राम मंदिर और करें रामलला के दर्शन, PM मोदी का वीडियो X हैंडल पर वायरल