Rebel leader pooja pal meet uttarpradesh DGP: ‘समाजवादी पार्टी की महिलाएं अखिलेश के सामने अपने नंबर बढ़ाने के लिए मेरे निजी जीवन पर जिस तरह टिप्पणी कर रही हैं, मुझे उनकी सोच पर तरस आता है, उनमें आत्मसम्मान की कमी है, तो वे दूसरों का सम्मान कैसे करेंगी?’। यह कहना है समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल का। योगी सरकार और यूपी के डीजीपी को लिखे पत्र में पूजा पाल ने
कहा कि मेरे बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक्शन लें। साथ ही, अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि DA पाठशाला लगाने से पहले उन्हें खुद स्कूल जाना चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए।
#WATCH | Lucknow, UP | Expelled Samajwadi Party MLA Pooja Pal says, "Day by day, people are saying anything about me to increase their numbers. So I have written to the government and DGP. Cognisance will be taken of this, and action should be taken against any misleading or… pic.twitter.com/5NeJTO6Kat
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 27, 2025
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर क्या बोलीं
पूजा पाल ने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर अपना स्टैंड स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि माफिया के खिलाफ एक्शन लेने वाली पार्टी को ही मैं समर्थन दूंगी। हमारी विचारधारा और भाजपा की विचारधारा एक बराबर है, इसलिए आने वाले समय में पाल समाज के लोगों से बातचीत करने के बाद ही वे अगला कदम उठाएंगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूजा पाल ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में पति राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। उसके बाद पूजा पाल को सपा से बाहर निकाल गया था। निष्कासन के बाद पूजा पाल ने सपा को दो पत्र लिखकर pda पर सवाल उठाए थे।
#WATCH | Lucknow, UP | On her reported statement that her second marriage was a conspiracy against her, expelled Samajwadi Party MLA Pooja Pal says, "… I did not give in when Atiq Ahmed threatened me. Then he got cases of robbery, snatching, dacoity and even murder filed… pic.twitter.com/WStPj1E7br
— ANI (@ANI) August 27, 2025
पूजा पाल बोलीं-मेरी दूसरी शादी एक साजिश
समाजवादी पार्टी के निष्कासित विधायक पूजा पाल ने फिर दोहराया कि उनकी दूसरी शादी उनके खिलाफ एक साजिश थी। जब अतीक अहमद ने मुझे धमकी दी तो मैं नहीं झुकी। फिर उसने मेरे खिलाफ लूट, स्नैचिंग, डकैती और यहां तक कि हत्या के मामले दर्ज करवा दिए। फिर भी मैं नहीं झुकी… मुझे राजनीति छोड़ने के इरादे से उसने मेरे ही लोगों को मेरे खिलाफ इकट्ठा किया, जिन्होंने यह साजिश रची।
जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने (शादी) तोड़ दी और पारिवारिक न्यायालय में अपील की।” अपने दिवंगत पति राजू पाल पर लगे आरोपों पर पूजा पाल ने कहा, “…जहां तक मुझे पता है, राजू पाल ने कभी अतीक अहमद के लिए काम नहीं किया। उन्होंने उस गांव के लिए काम किया जहां उनका जन्म हुआ था।
#WATCH | Lucknow, UP | On allegations against her late husband Raju Pal, expelled Samajwadi Party MLA Pooja Pal says, "…As far as I know, Raju Pal never worked for Atiq Ahmed. He worked for the village where he was born. When Atiq Ahmed's henchmen used to come to that village,… pic.twitter.com/8oud6PgdVl
— ANI (@ANI) August 27, 2025










