Dehradun News: उत्तराखंड में पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण प्रभावित हुए क्षेत्र का दौरा करने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान देहरादून में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि ‘प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में उनकी प्रदेशवासियों के बीच उपस्थिति प्रभावितों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाती है.’
पीएम ने आपदा प्रभावित, आपदा वीरों के सुने अनुभव और सुझाव
गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय वार्ता करने के बाद पीएम उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए देहरादून पहुंचे हैं. हालाकिं खराब मौसम होने के चलते उनका उत्तराखंड़ में हवाई सर्वेक्षण रद्द हो गया. इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां समीक्षा बैठक जारी है. बैठक में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा मित्र समेत सभी अधिकारी मौजूद हैं. इसके अलावा बैठक में 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर भी मौजूद हैं. पीएम उनके अनुभवों और सुझावों को सुन रहें है. इस समीक्षा बैठक में उत्तराखंड़ राज्य में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा पर खास फोकस रहेगा.
यह भी पढ़ें- सावधान: लैंडस्लाइड, बादल फटने में बीता अगस्त, सितंबर में भी नहीं मिलेगी राहत, कैसा रहेगा मौसम?
खराब मौसम होने के कारण हवाई सर्वेक्षण रद्द
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण और समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलकों में गुरुवार को मौसम बिगड़ा हु़आ है. जिसके कारण पीएम मोदी का हवाई सर्वेक्षण को रद्द करना पड़ा है. इसके अलावा वह गेस्ट हाउस में बचाव और पुनर्वास की समीक्षा बैठक में भाग ले रहें है.
यह भी पढ़ें- बाढ़-बारिश पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, संज्ञान लेकर केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, 4 राज्यों से भी मांगा जवाब