Patna Kota Express Threat: पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकी हमले की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कैंट स्टेशन ही ट्रेन को रोक दिया। मौके पर पुलिस ने बम निरोधक और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। जिसके बाद ट्रेन की सभी बोगियों की अच्छी तरह से जांच की गई, लेकिन पुलिस को सब क्लिय मिला। क्लीयरेंस मिलने के बाद ही ट्रेन को आगे भेजा गया। धमकी का मैसेज मोहम्मद साकिब नाम के एक इंस्टाग्राम एकाउंट से किया गया था।
किसने भेजा का मैसेज?
गाड़ी संख्या-13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस में हमले की सूचना रेलवे कंट्रोल को मिली। मोहम्मद साकिब के नाम से बने एक इंस्टाग्राम एकाउंट से यह मैसेज किया गया था। इस मैसेज में लिखा था कि ट्रेन पर आतंकी हमला किया जाएगा। आगे लिखा गया कि ट्रेन में अंदर 5 से 6 आतंकी हैं, जो आखिरी कोच और लगेज कोच में छुपे हैं। इसके अलावा लिखा गया कि पटरी को नुकसान पहुंचाकर ट्रेन को शिकार बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
सूचना पाकर टीम हुई एक्टिव
रेलवे कंट्रोल रूम को जैसे ही इस हमले की जानकारी मिली, इसकी जानकारी वाराणसी कैंट स्टेशन को दे दी गई। वहां पर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीमें एक्टिव हो गईं। जिसके बाद कैंट स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया। यहां पर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर शाम 4.55 बजे पहुंची। इस दौरान पहले से ही सभी टीमें यहां पर मौजूद थीं। ट्रेन में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने एक एक बोगी को अच्छी तरह से चैक किया, लेकिन ट्रेन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे भेज दिया गया।
इस दौरान चेकिंग के लिए स्टेशन पर निदेशक अर्पित गुप्ता, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह भी टीम के साथ मौजूद रहे। मैसेज करने वाला कौन था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: रेलवे की डेक्कन क्वीन कौन? जो 95 साल से ट्रैक पर, रूट और किराया भी जान लें