Seema Haider Story: प्यार के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की सरहद लांघने वाली सीमा हैदर को शनिवार को जमानत मिल गई। सीमा हैदर को नेपाल के जरिए अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सीमा ने पबजी खेलने से लेकर प्यार होने और फिर पाकिस्तान की सीमा लांघने की पूरी कहानी बताई है।
सीमा हैदर ने कहा है कि वो भारत में ही रहना चाहती है और उसने खुद को नोएडा के रहने वाले सचिन को अपना पति बताया। सीमा ने कहा कि उसके ‘पूर्व’ पति को पहले भी मेरी कोई ज़रूरत नहीं थी और न ही अब उसे मेरी ज़रूरत है। मैंने उसे यह कहते हुए टेक्स्ट मैसेज किया कि मैं चाहती हूं कि वह अपनी पहली पत्नी और अपने बच्चों की देखभाल करे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, इन 10 नेताओं को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य किया नियुक्त
कहा- भारत आने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन नहीं मिला
पाकिस्तान से भारत आने की कहानी बयां करते हुए सीमा ने बताया कि उसने भारत में रहने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन नहीं मिला। मेरे वीजा अनुरोध को स्वीकार करने के लिए बहुत सारे दस्तावेज मांगे थे। उसने कहा कि इस प्रॉसेस में ही ढाई से तीन महीने लग गए। इस कारण मैं अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई। उसने कहा कि मैं यहां सचिन के साथ रहना चाहती हूं और रहूंगी। मैं अपनी आखिरी सांस यहीं लूंगी।
डीएसपी साद मिया खान ने शेयर की ये जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर नोएडा के सचिन के साथ किराए के मकान में रह रही थी। सीमा, सचिन से शादी करना चाहती है। 2019-20 के लॉकडाउन के दौरान PUBG खेलने के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई थी। पुलिस ने बताया कि सीमा और सचिन को हरियाणा के बल्लभगढ़ में गिरफ्तार किया गया था।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी शाद मिया खान ने बताया कि पूछताछ के दौरान सीमा ने कहा कि 2019-20 के लॉकडाउन के दौरान वह सचिन मीना के संपर्क में आई थी। सीमा अपने बच्चों के साथ इसी साल मई में नेपाल आ गई। नेपाल से वो बस के जरिए नोएडा पहुंची। यहां सचिन ने अंबेडकर नगर कॉलोनी (नोएडा में) में उसके रहने की व्यवस्था की।
भारत में अवैध रूप से घुसने के लिए यूट्यूब पर खोजा रास्ता
डीएसपी के मुताबिक, पूछताछ में पाकिस्तान सिंध की मूल निवासी (फिलहाल- कराची) सीमा हैदर ने बताया कि उसने अवैध रूप से भारत में घुसने के रास्तों का पता लगाने के लिए यूट्यूब ब्राउज किया। जब उसे ज्यादा कुछ समझ नहीं आया तो उसने एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से नेपाल के लिए टिकट बुक किया। इसके बाद वह पाकिस्तान से नेपाल और फिर वहां से नोएडा पहुंची और सचिन से मिली। डीसीपी ने कहा, सीमा का पति फिलहाल सऊदी अरब में है और वहां नौकरी करता है।
पुलिस ने कहा कि वे मामले की सभी जानकारी केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ साझा करने की प्रक्रिया में हैं, उन्होंने महिला से कई दस्तावेज बरामद किए हैं और जल्द ही मामले को अदालत में ले जाएंगे। डीसीपी ने कहा कि हमने विवाह प्रमाण पत्र, पाकिस्तानी पासपोर्ट, पाकिस्तानी नागरिकता कार्ड और महिला और उसके बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र भी बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: Tomato Price: उत्तराखंड में टमाटर 250 रुपये किलो; चेन्नई में सरकारी दुकानों पर है ये भाव
बड़ा सवाल- अब चारों बच्चों का क्या?
डीएसपी ने बच्चों की कस्टडी के सवाल पर कहा कि हम जल्द ही इस मामले में सलाह लेने के लिए अदालत का रुख करेंगे और उसके निर्देशानुसार चारों बच्चों की कस्टडी पर फैसला लेंगे। उधर, एडीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि सचिन के साथ रहने के लिए सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थी। हम दोनों से पूछताछ कर रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया है।
इस बीच, सचिन ने कहा कि वह सीमा के साथ रहना चाहता है और उससे शादी करना चाहता है। प्रदेश या फिर केंद्र सरकार जो भी निर्देश देगी, उसके अनुसार ही हम आगे कोई कदम उठाएंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें