Om Prakash Rajbhar Viral Video: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधायक विधानसभा में पीछे बैठकर सुरती (खैनी) खाते हैं। उनका यह बयान काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायकों पर भी बड़ा बयान दिया।
‘विधानसभा में सुरती मलते रहते हैं विधायक’
ओम प्रकाश राजभर ने मऊ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि विधानसभा में जाकर बहुत से विधायक सुरती मलते और खाते रहते हैं। अगर आगे वाले हाथ उठा देते है तो वे भी हाथ उठा देते हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि किसलिए हाथ उठाए हैं तो कहते हैं कि सब लोग उठा रहे थे तो हम भी उठा दिए। ऐसे लोग हमसे चुनाव लड़ने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं तो ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के भी छह विधायक हैं। हम किसी से कम नहीं हैं।
ओम प्रकाश राजभर का वीडियो वायरल
ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर पुलिस दौड़ाए तो नेता बन जाओ। अगर पुलिस स्टेशन पर जाओ तो पीला गमछा लगाओ। पुलिस की हिम्मत नहीं है, जो हाथ उठा दे। मंत्री ने यह भी कहा कि एसपी और डीएम की औकात नहीं है जो राजभर को फोन करे।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा…पुलिस दौड़ाए तो नेता बन जाओ, वही पुलिस सेल्यूट करेगी!!!थाने पर जाओ सफेद गमछा मत लगाओ, पीला गमछा लगाओ, दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें!!! pic.twitter.com/spPbemJ6Jo
---विज्ञापन---— Vinod Kumar Mishra (@vinod9live) March 7, 2024
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का विस्तार, राजभर समेत इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
योगी कैबिनेट का 5 मार्च को हुआ विस्तार
बता दें कि योगी कैबिनेट का हाल ही में विस्तार हुआ है, जिसमें ओम प्रकाश राजभर समेत चार मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में सुनील कुमार शर्मा, दारा सिंह चौहान और अनिल कुमार शामिल हैं। अनिल कुमार राष्ट्रीय लोकदल से विधायक हैं। बीजेपी ने कैबिनेट विस्तार के जरिए ब्राह्मण, जाट और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।
Uttar Pradesh Cabinet Expansion | Lucknow: SBSP Chief Om Prakash Rajbhar, BJP leader Dara Singh Chauhan, RLD MLA Anil Kumar and BJP's Sunil Kumar Sharma take oath as ministers in the Uttar Pradesh cabinet. pic.twitter.com/CQ0FBSwD6U
— ANI (@ANI) March 5, 2024
यह भी पढ़ें: UP Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक साधे जातीय समीकरण