Akhilesh Yadav Statement Yogi Cabinet Expansion (मनोज पाण्डेय) : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में एक तरफ जातिगत समीकरण के आधार पर योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी कैबिनेट विस्तार को कटघरे में खड़ा कर दिया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर पंच करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शपथ के सामने दूसरी शपथ।
अखिलेश यादव ने तस्वीरों के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि हम पेपर लीक से प्रताड़ित, नौकरी के लिए भटक रहे बेरोजगार युवा अपने भविष्य को बचाने के लिए शपथ लेते हैं कि हम ऐसे पार्टी को मतदान करेंगे, जिनका लक्ष्य नौकरी और रोजगार देना है। ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आसपास के वोटरों को सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करने वाले दलों को जीतने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे। हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुंचाने की भी शपथ लेते हैं। भाजपा हटाओ नौकरी पाओ।
यह भी पढ़ें : UP Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक साधे जातीय समीकरण
शपथ के सामने दूसरी शपथ:
---विज्ञापन---हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है।
साथ ही ये भी शपथ लेते हैं कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं… pic.twitter.com/x3OFNDr4j7
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 5, 2024
चार मंत्रियों को दिलाई गई शपथ
यूपी में मंगलवार को योगी कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें चार मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और आरएलडी विधायक अनिल कुमार के साथ भाजपा के दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा मंत्री बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर यह विस्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में BJP की क्या रहेगी स्थिति, ओपिनयन पोल में बड़ा खुलासा
एनडीए ने जीत का टारगेट किया सेट
योगी सरकार में शामिल किए गए मंत्रियों में एक ब्राह्मण, एक दलित और दो ओबीसी समुदाय चेहरे हैं। इसके आधार पर ही एनडीए ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का टारगेट सेट किया है। हालांकि, मोदी सरकार के दांव लोकसभा चुनाव में कितने कारगार साबित होंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस कैबिनेट विस्तार से यह तो साफ है कि भाजपा यूपी में 80 और देश में 400 सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर काफी गंभीर है। इसे लेकर पार्टी कोई कोर कसर छोड़ने वाली नहीं है।