Noida News: नोएडा में एक निजी कंपनी के मालिक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर शादी का झांसा देकर दो करोड़ रुपये हड़पने और कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हड़पने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित की याचिका पर कोर्ट के आदेश के बाद सेक्टर-126 थाने में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
15 साल पहले हुई मुलाकात
मूल रूप से बिहार निवासी और नोएडा में रहने वाले मोहन ने बताया कि वह रॉयल पीजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं. उनकी मुलाकात करीब 15 साल पहले क्षमा राय नामक युवती से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई.
प्यार में दी गई हिस्सेदारी, फ्लैट और कार भी दिलाई
मोहन का कहना है कि प्रेम संबंधों के चलते उन्होंने अपनी कंपनी की 50 फीसद हिस्सेदारी क्षमा राय के नाम कर दी. यही नहीं नोएडा में एक फ्लैट बुक कराया, जिसकी पूरी राशि उन्होंने ही चुकाई. इसके अलावा तोहफे में एक कार भी दी.
शादी का झांसा बन गया धोखे का कारण
मोहन ने आरोप लगाया कि क्षमा राय ने 12 वर्षों तक शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये ऐंठे. जब उन्होंने शादी की बात दोहराई, तो युवती ने साफ इनकार कर दिया. पीड़ित का दावा है कि युवती की नीयत शुरू से ही गलत थी और वह सिर्फ पैसे और प्रॉपर्टी के लिए उनके साथ रिश्ता बनाए हुए थी.
ये भी पढ़ें: नोएडा में IPS के खिलाफ एफआईआर, डाॅक्टर पत्नी का उत्पीड़न करने का आरोप