Noida News: उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक महिला का शव नाले में मिला है. सोशल मीडिया पर सूचना वायरल है कि महिला का निर्वस्त्र शव मिला है जिसके दोनों हाथ व गर्दन गायब है. पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सेक्टर 82 कट का मामला
आज पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 82 कट के पास नाले में एक शव बह रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया. शव बाहर निकला तो उसकी गर्दन गायब थी और दोनों हाथ भी नहीं थे. पुलिस के पैर में बिछुवा मिला है. ऐसे में आशंका है कि वह शादीशुदा है.
रात के समय शव फेंकने की आशंका
जिस जगह पर शव मिला है रात के समय वहां पर सुनसान रहता है. ऐसे में आशंका है कि रात के समय ही शव को ठिकाने लगाने के मकसद से नाले में फेंका गया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जल्द ही शव की पहचान कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा के नामी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की अमेरिका में मौत, टाॅप 100 में थे शामिल










