---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में UBER ड्राइवर युवती से बोला तेरी औकात क्या है ? मारने के लिए निकाली राॅड

Noida News: नोएडा के सेक्टर 37 बाॅटनिकल गार्डन के समीप उबर कैब ड्राइवर की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है. ग्रुरूग्राम की रहने वाली युवती ने नोएडा स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए बॉटनिकल गार्डन से कैब बुक की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 25, 2025 13:16

Noida News: नोएडा के सेक्टर 37 बाॅटनिकल गार्डन के समीप उबर कैब ड्राइवर की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है. ग्रुरूग्राम की रहने वाली युवती ने नोएडा स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए बॉटनिकल गार्डन से कैब बुक की थी. कैब में कुल 5 युवतियां सवार थी. सभी आपस में दोस्त थी. राइड शुरू होते ही ड्राइवर और युवतियों के बीच रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई. बाद में यह मामला वीडियो के जरिये पूरे देश में वायरल हो गया है.

गाली की कर दी बौछार

युवती के मुताबिक ड्राइवर अचानक आपा खो बैठा और गाली की बौछार करने लगा. जब लड़कियों ने शांतिपूर्वक बात करने की कोशिश की तो ड्राइवर ने और ज्यादा आक्रामक होते हुए उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. युवती ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि ड्राइवर ने यहां तक कह दिया अगर तुझे मारकर जेल जाना पड़े, तो भी जाऊंगा.

---विज्ञापन---

ड्राइवर ने डिग्गी से निकाली रॉड, कैमरे में कैद हुई हरकत

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ड्राइवर अपनी कार की डिग्गी खोलकर उसमें से एक रॉड निकालता है और लड़कियों की ओर बढ़ता है. वीडियो में वह बेहद गुस्से में गालियां देते हुए साफ दिखाई देता है. करीब 27 सेकंड की इस फुटेज में लड़कियां लगातार पीछे हटती नजर आ रही हैं.

रूट को लेकर शुरू हुई बहस

युवती ने बताया कि वे रोजाना यही रूट लेते हैं. उस दिन भी बॉटनिकल से ऑफिस जाते हुए उन्होंने ड्राइवर को सुझाव दिया कि भारी ट्रैफिक के चलते यू-टर्न लेने की बजाय अंडरपास से चला जाए. इस पर ड्राइवर ने बेहद बदतमीजी से जवाब दिया जो मैप दिखा रहा है वहीं से जाऊंगा, चुपचाप बैठो. जब पैसेंजर ने तमीज से बात करने की बात कही तो ड्राइवर आगबबूला हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी.

तेरी औकात क्या है

ड्राइवर ने युवती से कहा कि तेरी औकात क्या है, तेरे जैसी दस आती हैं काम करने के लिए. इसके बाद लड़कियों ने गाड़ी रोकने को कहा और राइड कैंसल कर दी. ड्राइवर यहीं नहीं रुका उसने गाड़ी से उतर कर डराने की कोशिश की और रॉड लेकर धमकाने लगा.

पुलिस ने ड्राइवर को दबोचा

वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर ब्रजेश को धर दबोचा है. वह ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर में किराए पर रहता है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सांड ने महिला को पटका, हो गई मौत

First published on: Sep 25, 2025 01:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.