Noida News: नोएडा के सलारपुर में बनी अवैध बिल्डिंग को तोड़ने नोएडा प्राधिकरण की टीम पहुंच गई है। बुधवार सुबह से ही टीम मौके पर मौजूद है। किसान संगठन मौके पर विरोध कर रहे है। किसानों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। मौके पर प्राधिकरण का बुलडोजर भी पहुंचा है। कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी ने कानून व्यवस्था हाथ में लेने की कोशि की तो प्राधिकरण उससे सख्ती से निपटेगा।
किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन
प्राधिकरण की इस कार्रवाई के खिलाफ किसान संगठनों ने मौके पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के निर्माण को नहीं तोड़ने दिया जाएगा।
खसरा नंबरों की लिस्ट
नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में उन खसरा नंबरों की लिस्ट जारी की थी जिन पर अवैध बिल्डिंग बनी हुई है। मुख्य रूप से खसरा संख्या 582, 601, 602, 603, 605, 606, 607, 608 व 609 पर अवैध बिल्डिंग बनी हुई है। बरौला में यह सारे खसरा संख्या हनुमान मूर्ति के पास है।
भूमाफियाओं ने दुकान बनाकर बेची
शहर के भूमाफियाओं ने इन खसरा संख्या पर बड़ी संख्या में दुकानों का निर्माण किया और फिर उन्हें मोटी कीमतों में बेच दिया। ऐसे में प्राधिकरण की कार्रवाई से सबसे ज्यादा वह लोग परेशान है कि जिन्होंने मोटी रकम देकर यहां पर दुकान या अन्य प्रापर्टी खरीदी है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्राधिकरण की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में माहौल शांत है। अधिकारी हर स्तर पर नजर बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में डीएनडी फ्लाईवे की सड़क पर होगी माइक्रो सरफेसिंग, 3 लाख लोगों का सफर होगा आसान