Noida News: नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस की शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की ओर से कई गई फायरिंग में बाइक सवार बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक और तंमचा बरामद हुआ है।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस टीम थाना क्षेत्र के आरटीओ के पीछे गंदा नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को सुमित्रा हॉस्पिटल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस टीम ने बाइक सवार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, मगर बाइक सवार ने बाइक को तेजी से दौड़ाते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक का पीछा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- नोएडा में यमुना नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी
पुलिस टीम पर की बदमाश ने फायरिंग
डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बाइक को गिराकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बाइक सवार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान निखिल उर्फ वीराना उर्फ नितिन पुत्र लांगुरिया उर्फ सूरज निवासी कलन्दर कॉलोनी, थाना दिलशाद गार्डन, दिल्ली है। आरोपी हाल में पुरानी सीमापुरी दिल्ली में रहता है। पकड़े गए आरोपी बदमाश के कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक तमंचा और 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में बढ़ीं मौलाना की मुश्किलें, नोएडा की जिला अदालत ने दिया बड़ा आदेश