Noida News: नोएडा की सड़कों पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। तीनों सिर्फ महिलाओं को निशाना बनाते थे। मुख्य रूप से बुजुर्ग महिला से चेन व अन्य सामान लूट लेते थे। बदमाशों ने लगातार सेक्टर 24 व फेज एक क्षेत्र में महिलाओं को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक बदमाश को गोली लगी है जबकि उसके दो अन्य साथियों को मौके से पकड़ा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के तीन मोबाइल, चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया गया है।
अय्या को लगी है गोली
फेज 1 थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर के दौरान नीरज उर्फ अय्या को गोली लगी है। दो अन्य बदमाश संतोष व गुलशन को मौके से कांबिंग के दौरान धर दबोचा गया है। तीनों बदमाश चोरी की बाइक पर सवार होकर नोएडा की सड़कों पर स्ट्रीट क्राइम करते थे। खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते थे। उनका टारगेट बुजुर्ग महिलाएं इसलिए रहती थी कि वह उनसे आसानी से लूटपाट कर लेते थे। किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं होता था।
मार्निंग वाॅक के समय करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि अय्या मुख्य रूप से मार्निंग वाॅक के समय से वारदात को अंजाम देता था। जब महिलाएं मार्निंग वाॅक पर निकतली थी तो बदमाश उनके पीछे लग जाते थे। रेकी करने के बाद बदमाश मौका पाते ही महिला को निशाना बनाते और फरार हो जाते थे। इस बार फेज 1 थाना पुलिस से बदमाश बच नहीं पाए।
आभूषण व्यापारी की तलाश तेज
पुलिस ने इस मामले में आभूषण व्यापारी की तलाश तेज कर दी है। अब तक की जांच में पता चला है कि बदमाश दिल्ली के किसी व्यापारी को लूट की चेन बेचकर उसके बदले कैश लेते थे। कैश से आरोपी मौज मस्ती करते और कैश खत्म होने पर वापस घटना को अंजाम देने में जुट जाते थे।
ये भी पढ़ें मुख्तार अंसारी का शूटर मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में ढेर, डेढ़ साल से काट रहा था फरारी