Noida Jewar Airport: नोएडा में तेजी से विकास किया जा रहा है। जब से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने का ऐलान हुआ है, तभी से इस क्षेत्र की जमीन के रेट्स में काफी तेजी आई है। एयरपोर्ट गौतमबुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरपोर्ट के बनने के ऐलान के बाद से जेवर में जमीन की कीमतों में लगभग 400 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई है। 2018 में जिस जमीन का रेट 2,000-3,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, वह अब 12000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गया है।
2030 तक कितनी बढ़ोतरी?
2018 में जेवर जैसे छोटे से कस्बे में 2,000-3,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर में जमीन खरीदी जा सकती थी। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ, जिसके बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों ने यहां पर निवेश में रुचि दिखाई। इसके साथ ही यहां की जमीन का रेट 2025 तक 10000-12000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: 63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें
इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगया जा रहा है कि आने वाले साल 2030 तक जेवर में जमीन की कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस वक्त जमीन 15,000-20,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर में बेची जाएगी।
YEIDA ने भी बढ़ाई कीमत
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने भी एयरपोर्ट के निर्माण के बाद कई योजनाएं निकाली, जिनको एयरपोर्ट के आसपास लॉन्च किया गया। इन योजनाओं को लाने का उद्देश्य एयरपोर्ट के आसपास लोगों को बसाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान YEIDA ने भी समय-समय पर जमीन की कीमत में बढ़ोतरी की है। यूपी तक के मुताबिक, 2023 में प्लॉट्स की कीमत 17400 रुपये से 18510 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक बढ़ गई। वहीं, 2024 में कुछ प्रीमियम प्लॉट्स की कीमतें 20,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक बढ़ा दी गईं।
करोड़पति बने किसान
एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया। जमीन के बदले किसानों को मोटी रकम दी गई। जिसके चलते कुछ किसान मुआवजे की रकम मिलने के बाद रातोंरात करोड़पति बन गए। इसके अलावा, वहां की बाकी जमीनों की कीमत में भी एकदम से उछाल देखने को मिला। इसके विकास के लिए अब यहां पर कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। जिसको देखते
ये भी पढ़ें: Greater Noida में सनवर्ल्ड बिल्डर को आवंटित जमीन रद्द, जानें YEIDA ने क्यों उठाया यह कदम?