---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा के जापानी पार्क में दिखेगी चारों तरफ हरियाली, जानें कितने करोड़ होंगे खर्च ?

Noida News: नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-94 में बन रहे जापानी थीम पार्क को प्रकृति, अध्यात्म और संस्कृति से जोड़ने जा रहा है. हरियाली विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 16, 2025 20:00
Noida Authority, Noida News, Noida Authority Action, Defaulter Builder, Noida Authority News, News24, नोएडा प्राधिकरण, नोएडा समाचार, नोएडा प्राधिकरण कार्रवाई, डिफॉल्टर बिल्डर, नोएडा प्राधिकरण समाचार, न्यूज़24
नोएडा प्राधिकरण।

Noida News: नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-94 में बन रहे जापानी थीम पार्क को प्रकृति, अध्यात्म और संस्कृति से जोड़ने जा रहा है. हरियाली विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. पार्क का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ जापानी जीवन दर्शन प्रकृति प्रेम, शांति बनाए रखने का है. नोएडा प्राधिकरण इस परियोजना पर 3 करोड़ से अधिक खर्च करेगा. चयनित एजेंसी को हरियाली विकसित करने के साथ ही दो वर्षों तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी निभानी होगी.

15 अक्टूबर तक मांगे गए आवेदन

उद्यान विभाग द्वारा जारी किए गए टेंडर में एजेंसियों से 15 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय एजेंसी को कार्य सौंपा जाएगा. यह पार्क करीब 14 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है. वर्तमान में सिविल वर्क तेजी से जारी है. प्राधिकरण का अनुमान है कि सिविल कार्य जनवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद हरियाली और उद्यान निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.

---विज्ञापन---

जापानी संस्कृति की झलक देगा यह पार्क

पार्क की थीम जापानी संस्कृति पर आधारित होगी. नोएडा प्राधिकरण के उद्यान निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि यह पार्क केवल मनोरंजन स्थल नहीं होगा, यहां जापानी परंपराओं और जीवनशैली की आध्यात्मिक और पर्यावरणीय झलक भी देखने को मिलेगी. पार्क में जापानी झूले, ड्रैगन आकार का झूला, सेल्फी पॉइंट्स, वॉकिंग ट्रैक और छोटे-छोटे पुल, झरने और विशेष जापानी शैली के उद्यान तत्व आकर्षण का केंद्र होंगे.

मियावाकी तकनीक से तैयार होंगे घने जंगल

पार्क में मियावाकी तकनीक से पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. यह तकनीक तेजी से घने जंगल विकसित करने के लिए जानी जाती है. इस तकनीक से लगाए गए पौधे कम समय में बड़े होकर घना हरित क्षेत्र बनाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यीडा सिटी के 13 आवंटियों को बड़ी राहत, मिनी एसडीजेड से जुड़ा है मामला

First published on: Oct 16, 2025 08:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.