---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में हाईब्रिड गाड़ियों ने 3 साल मचाई धूम, 312 करोड़ का टैक्स माफ

Noida News: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर मिलने वाली छूट की अवधि समाप्त हो गई है. गौतमबुद्ध नगर में पिछले तीन वर्षों (2022 से 2025) के दौरान 31,923 ई-वाहनों की बिक्री दर्ज की गई, जिससे यह योजना बेहद सफल साबित हुई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 16, 2025 20:17

Noida News: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर मिलने वाली छूट की अवधि समाप्त हो गई है. गौतमबुद्ध नगर में पिछले तीन वर्षों (2022 से 2025) के दौरान 31,923 ई-वाहनों की बिक्री दर्ज की गई, जिससे यह योजना बेहद सफल साबित हुई. 13 अक्टूबर को इन गाड़ियों पर मिलने वाली टैक्स छूट अब समाप्त कर दी गई है. ऐसे में लोगों ने अंतिम दिन भी जमकर गाड़ी बुक कराई है.

312 करोड़ रुपए का टैक्स माफ

परिवहन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक योजना के तहत प्रदेश सरकार ने कुल 312 करोड़ रुपए का कर माफ किया. इसमें सबसे अधिक चार पहिया वाहनों पर 276 करोड़, दो पहिया वाहनों पर 6 करोड़ और कमर्शियल वाहनों पर 29 करोड़ की छूट दी गई. रजिस्ट्रेशन शुल्क भी पूरी तरह माफ किया गया था और अधिकतम 1 लाख तक की सब्सिडी दी गई. इससे ईवी खरीदने वाले आम कस्टमर को सीधे 4 से 5 लाख रुपए तक का लाभ हुआ.

---विज्ञापन---

दीपावली तक बुकिंग पर अब भी मिल सकती है सब्सिडी

परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा ने बताया कि ई-वाहनों में छूट और सब्सिडी की योजना बेहद सफल रही. दीपावली तक ई-वाहनों की बुकिंग कराने वालों को भी सब्सिडी का लाभ मिलेगा. हालांकि अब यह लाभ सिर्फ प्रदेश में निर्मित वाहनों पर ही लागू होगा.

ई-रिक्शा और ई-ऑटो की बढ़ी हिस्सेदारी

3 वर्षों में पंजीकृत ईवी में ई-रिक्शा और ई-ऑटो की हिस्सेदारी अहम रही. इसके अलावा 5,000 से अधिक दोपहिया ई-वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। 4 पहिया श्रेणी में हाइब्रिड वाहनों की मांग अधिक रही खासकर उन कारों की जिनकी कीमत 30 लाख से ऊपर थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा के जापानी पार्क में दिखेगी चारों तरफ हरियाली, जानें कितने करोड़ होंगे खर्च ?

First published on: Oct 16, 2025 08:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.