Greater Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात को सुगम बनाने में एक नई सड़क का अहम योगदान होगा. नॉलेज पार्क-3 से हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का काम प्रगति पर है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि काम समय से पूरा हो जाएगा
85 फीसदी पुल निर्माण का काम पूरा
उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा हिंडन नदी पर बनाए जा रहे पुल का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. हिंडन पुस्ता के किनारे ग्रेटर नोएडा की ओर स्थित अंडरपास का काम भी पूरा कर लिया गया है. शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक की सड़क का लगभग 35 प्रतिशत काम अब तक पूरा हो चुका है.
जाम से राहत
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क निर्माण का काम कर रहे हैं. इस नई कनेक्टिविटी के पूरा होते ही परीचैक, एलजी गोलचक्कर और सूरजपुर घंटाघर चैक जैसे व्यस्त ट्रैफिक पॉइंट्स पर जाम की स्थिति में भारी राहत मिलेगी.
25 करोड़ की लागत से तैयार हो रही परियोजना
इस संपर्क मार्ग को बनाने में 25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन के लिए एक्सप्रेसवे, दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) मार्ग और ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए पर्थला की ओर से यातायात होता है.
अंडरपास का काम लगभग पूरा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क-3 से हिंडन नदी तक सड़क का निर्माण और अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चुका है. एलजी गोलचक्कर से नोएडा को सीधे जोड़ने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि परियोजना के तय समय में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में धनतेरस पर जमकर बरसा धन, ऑटो और ज्वैलरी सेक्टर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री