---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में पकड़ा गया 40 लाख का गांजा, ऑन डिमांड काॅलेज व पीजी में होता था सप्लाई

Noida News: नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस-2 पुलिस और स्वॉट-2 टीम की संयुक्त कार्रवाई में 182 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 29, 2025 19:48

Noida News: नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस-2 पुलिस और स्वॉट-2 टीम की संयुक्त कार्रवाई में 182 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल होने वाला एक कंटेनर वाहन (आइसर कैंटर) भी जब्त किया गया है।

उड़ीसा से ला रहे थे गांजा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार, नीरज वत्स उर्फ नीरू और हिमांशु जाटव के रूप में हुई है। इन्हें निम्मी विहार पुस्ते से कुलेसरा की तरफ नलकूप के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर कटक (उड़ीसा) से गांजा सस्ते दामों में खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में महंगे दामों पर बेचते थे।

---विज्ञापन---

वाट्सऐप काॅल पर करते थे बात
आरोपी गांजे को बोरे में पैक कर कंटेनर में छिपाकर लाते थे ताकि किसी को शक न हो। पकड़े जाने के डर से आपसी बातचीत के लिए केवल वाट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते थे जिससे पुलिस की निगरानी से बच सके।

कॉलेज और पीजी में ऑन-डिमांड डिलीवरी
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी गांजा दिल्ली-एनसीआर के कॉलेजों, पीजी और अन्य स्थानों पर ऑन-डिमांड सप्लाई करते थे। साथ ही घूम-घूम कर भी यह नशा युवाओं तक पहुंचाते थे। तस्कर प्राइवेट वाहनों और रेलवे मार्ग दोनों का इस्तेमाल करते थे। बड़े स्टेशनों के बजाय एनसीआर के छोटे स्टेशनों से उतरते थे जिससे कि जांच से बचा जा सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: पुलिस कमिश्नर से मिले निक्की के परिजन, बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे

First published on: Aug 29, 2025 07:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.