Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत होने जा रही है. अधिकारियों का दावा है कि 15 दिसंबर से एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एयरपोर्ट संचालन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री ने अपने हालिया दौरे में साफ निर्देश दिए थे कि 15 दिसंबर तक हर हाल में व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू कर दी जाए. इसी के तहत एयरपोर्ट पर लगातार ट्रायल ऑपरेशन और सुरक्षा संबंधी परीक्षण किए जा रहे हैं.
कल जरूरी बैठक
कल नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी अंतिम तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
एयरोड्रोम सिक्योरिटी अप्रूवल का इंतजार
वहीं, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से एयरोड्रोम सिक्योरिटी अप्रूवल के लिए भी यापल ने अनुरोध किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर माह के अंत तक एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस मिल जाएगा, जिसके बाद उड़ानों का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा.
घरेलू उड़ानों की होगी शुरूआत
सभी जरूरी परीक्षण लगभग पूरे हो चुके हैं और पहले चरण में घरेलू उड़ानों की शुरुआत की जाएगी. यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक नया ट्रैवल हब साबित होगा.
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेटः एयरोड्रोम सिक्योरिटी प्लान अप्रूवल के लिए लिखा लेटर, जानें क्या है प्लान









