Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की मर्डर केस के बाद विधायक दादरी तेजपाल नागर बृहस्पतिवार को रूपबास गांव स्थित निक्की के घर पहुंचे। उन्होंने निक्की के पिता भिखारी सिंह से मुलाकात की। विधायक ने स्पष्ट किया है कि योगी सरकार दोषियों को सख्त सजा दिलवाएगी। जो भी दोषी होगा उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने कहा कि वह लगातार इस मामले में नजर बनाए हुए है। बेटी की जान गई है कोई बचने नहीं पाएगा।
ये भी पढ़ें: 4 दिन में पूरी हो जाएगी Nikki Murder Case की जांच, ग्रेटर नोएडा के वकील बोले फ्री में लड़ेंगे केस
डीसीपी को किया फोन
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने निक्की के घर पहुंचने के बाद मौके से ही डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां को फोन किया। विधायक ने कहा कि इस मामले में पुलिस जल्द अपनी कार्रवाई पूरी करे। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। विधायक ने डीसीपी से केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट पूछी। उनसे कहा कि बेटी को न्याय मिलना चाहिए।
सोशल मीडिया पर अपील
विधायक ने सोशल मीडिया के यूजर्स से भी अपील की है कि वह इस दुख की घड़ी में निक्की व उसके घरवालों को ट्रोल न करें। उन्होंने कहा कि परिस्थिति जो भी रही हो यदि किसी की जान गई है तो उसके पीछे की सच्चाई सबके सामने आनी जरूरी है। विधायक ने यह भी कहा कि वह दुख की घड़ी में परिवार के साथ है।
ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case आगरा व चंडीगढ़ के लैब में भेजे गए वायरल 5 वीडियो, सामने आएगा सच