---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कानपुर की ‘निक्की भाटी’, दहेज न मिला तो विवाहिता को कमरे में बंद कर छोड़ा सांप, वो कराहती रही ससुरालवाले हंसते रहे

Kanpur married woman locked room and snake bite: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी जैसा एक केस कानपुर में सामने आया. यहां दहेज की मांग पूरी न होने के कारण विवाहिता को कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया. सांप ने विवाहिता को काटा. इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 22, 2025 18:12

Kanpur married woman locked room and snake bite: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी जैसा केस कानपुर की रेशमा के साथ सामने आया. दहेज की मांग पूरी न होने पर निक्की को आग लगाई गई, वहीं कानपुर की रेशमा को कमरे में बंद कर ससुरालियों ने नाली के रास्ते सांप छोड़ दिया. सांप ने रात को रेशमा के पैर में काट लिया. दर्द से तड़पती हुई रेशमा को बचाने की बजाय उसके ससुराल वाले बाहर खड़े होकर हंस रहे थे. दोनों मामलों में फर्क इतना है कि निक्की बच नहीं पाई, हालांकि उसकी बहन ने मौके पर वीडियो बना ली थी, लेकिन रेशमा अभी जिंदगी की जंग लड़ रही है. उसकी बहन ने उसकी जान बचा ली. कानपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 लोगों पर केस दर्ज किया है.

कानपुर के कर्नलगंज में हैरान कर देगा मामला

कानपुर के कर्नलगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां दहेज की मांग पूरी न हो पाई तो विवाहिता रेशमा को ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया. सांप ने रेशमा को काटा, हालांकि मौके पर पहुंची उसकी बहन रिजवाना ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: I Love Muhammad पर विवाद क्यों, लगे सिर तन से जुदा के नारे, कानपुर से लेकर मुंबई तक हंगामा क्यों?

---विज्ञापन---

2021 को शाहनवाज से हुआ था निकाह

पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रिजवाना ने बताया कि कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली उसकी बहन रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को शाहनवाज से हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे. गत 18 सितंबर को ससुरालवालों ने रेशमा को एक बंद कमरे में रहने पर मजबूर किया. उसके बाद नाले के रास्ते कमरे में एक कोबरा सांप छोड़ दिया.

देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया. दर्द से तड़पती हुई रेशमा को बचाने की बजाय उसके ससुराल वाले बाहर खड़े होकर हंस रहे थे. रेशमा ने किसी तरह बहन रिजवाना को फोन करके घटना की सूचना दी, जिसके बाद रिजवाना ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया.

यह भी पढ़ें: Indore: कई सांपों को पकड़ चुका कांस्टेबल कोबरा से हारा, हाथ पर काटा तो जहर ने मारा

कानपुर पुलिस ने लिया एक्शन

रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने पति शाहनवाज, सास-ससुर, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता रेशमा का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

First published on: Sep 22, 2025 06:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.