---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद बोलीं- नई पीढ़ी को I, My और Me से बचने की जरूरत

News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने सोमवार को नोएडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को I, My और Me से बचने की जरूरत है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 10, 2025 23:34
Anurradha Prasad

नोएडा में सरुचि प्रकाशन की ओर से प्रकाशित ‘विमर्श भारत का’ पुस्तक का विमोचन किया गया। News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे। News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद ने मंच के माध्यम से आज की सामाजिक परिस्थिति के अनुरूप समाज को संदेश देते हुए कहा कि आज जो I, My और Me कल्चर समाज में पैदा हो रहा है, वो युवाओं को एक अलग पथ पर ले जाने का कार्य कर रहा है। आज के सामाजिक परिवेश में इस पर चिंतन और मंथन करने की जरूरत है।

शिक्षा-रोजगार के साथ सभ्यता का भी निर्माण जरूरी : दत्तात्रेय होसबाले

मुख्य वक्ता आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि शस्त्र से एक व्यक्ति का नाश होता है और कुल से समाज का नुकसान होता है। वर्तमान में भी हम सामाजिक व्यवस्था के मामले में एक नई दिशा लेकर आगे बढ़ें। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा और रोजगार के साथ सभ्यता का भी निर्माण होना चाहिए। रामायण सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि अनुसरण करने की आवश्यकता है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : News24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद बोलीं- पेशे से ना भटकें महिला पत्रकार, Hall Of Fame Award से हुईं सम्मानित

इस अवसर पर प्रेरणा शोध संस्थान न्यास ने टीवी एंकर मीनाक्षी जोशी को 2024 का वार्षिक पत्रकारिता सम्मान दिया। उन्हें यह सम्मान शाहीन बाग मुद्दे समेत बेबाक रिपोर्टिंग के लिए दिया गया। साथ ही उन्हें इस सम्मान की राशि एक लाख रुपये दी गई।

इस कार्यक्रम में नरेंद्र तनेजा, प्रीति दादू, राजीव तुली, अनिल त्यागी मंच पर उपस्थित रहे। हजारों की तादात में लोगों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया और वक्ताओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 10, 2025 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें