---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सेना के जवान से मारपीट मामले में NHAI ने लिया बड़ा एक्शन, ठोका जुर्माना, ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को पीटे जाने के मामले में NHAI ने बड़ा एक्शन लिया है। NHAI ने टोल फर्म पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 19, 2025 00:15
National Highway Authority of India, NHAI Action, Merrut Toll Plaza, Merrut Police, Army Jawan, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एनएचएआई कार्रवाई, मेरठ टोल प्लाजा, मेरठ पुलिस, सेना जवान
NHAI ने टोल प्लाजा पर बड़ा एक्शन लिया।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सेना के जवान को पीटे जाने के मामले में मेरठ टोल प्लाजा पर एक्शन लिया है। NHAI एनएच-709ए के मेरठ-करनाल खंड स्थित भूनी टोल प्लाजा पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। NHAI ने इसी के साथ टोल प्लाजा पर ब्लैकलिस्ट लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

NHAI ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, सेना के जवान के साथ मारपीट किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में एक्शन लेते हुए टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही टोल फर्म को भविष्य में किसी भी टोल प्लाजा की बोलियों में भाग लेने पर प्रतिबंधित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अनुबंध समाप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: सेना के जवान की अब कैसी है तबीयत, मेरठ टोल पर खंभे से बांधकर था पीटा

---विज्ञापन---

टोल फर्म को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट

NHAI का कहना है कि टोल कर्मचारियों का इस तरह का व्यवहार बहुत गलत है। इसी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सेना के जवान के साथ मारपीट किया जाना गलत था। उन्होंने कहा कि टोल फर्म कंपनी को ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा। जिससे भविष्य में इस फर्म को किसी भी तरह टोल अलॉट नहीं किया जा सकेगा।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि रविवार रात सेना के जवान कपिल सिंह मेरठ से कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। जब वह मेरठ-करनाल खंड स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे टोल कर्मियों से टोल को लेकर उनकी बहस हो गई। इसके बाद टोल कर्मियों ने कपिल और उनके साथ मौजूद एक अन्य युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट के दौरान जवान और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

First published on: Aug 18, 2025 08:02 PM

संबंधित खबरें